प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस फूल का किया जिक्र, 12 साल में खिलता है एक बार, जानें उसकी खासियत

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2018 को लाल किले से भाषण दिया। इस मौके पर उन्होंने भाषण की शुरुआत में एक फूल का जिक्र किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस फूल का किया जिक्र, 12 साल में खिलता है एक बार, जानें उसकी खासियत

नीलकुरिन्जी के फूल (ट्विटर: KeralaTourism)

Advertisment

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2018 (72nd independence day) को लाल किले से भाषण दिया। इस मौके पर उन्होंने भाषण की शुरुआत में एक फूल का जिक्र किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे देश में 12 साल में एक बार नीलकुरिंजी (Neelakurinji) का फूल उगता है। इस साल दक्षिण की नीलगिरि की पहाड़ियों पर नीलकुरिंजी का पुष्प जैसे मानों तिरंगे झंडे के अशोक चक्र की तरह देश की आजादी के पर्व में लहलहा रहा है।' वैसे इस फूल की और भी खासियत है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं...

केरल के मुन्नार में इन दिनों नीलकुरिंजी का मौसम आया हुआ है। जुलाई 2018 से अक्टूबर महीने के दौरान इडुक्की जिले के मुन्नार में 12 सालों बाद नीलकुरिंजी के फूल खिलते हैं।

ये भी पढ़ें: चार साल में बहुत कुछ बदला, पुरानी रफ्तार से चलते तो कई काम पूरा करने में दशकों लग जाते: पीएम मोदी

क्या है नीलकुरिंजी?

स्थानीय भाषा में नीला का तात्पर्य रंग से है और कुरिंजी फूल का स्थानीय नाम है। केरल पर्यटन की ओर से जारी बयान के अनुसार, नीलकुरिन्जी (स्ट्रोबिलांथेस कुंथियाना) प्राय: पश्चिमी तटों पर पाया जाता है और 12 साल में एक बार खिलता है। यह एक दशक लंबा चक्र इसे दुर्लभ बनाता है।

तीन महीने तक खिले रहेंगे फूल

पिछली बार यह फूल साल 2006 में खिला था। भारत में इस फूल की 46 किस्में पाई जाती हैं। मुन्नार में यह सर्वाधिक संख्या में उपलब्ध है। जुलाई की शुरुआत में नीलकुरिन्जी के खिलने के बाद अगले तीन माह तक पहाड़ियां नीली दिखाई देती हैं।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के सुर में सुर मिला रहे सीएम नीतीश, कहा- सुशासन में बिहार को मिली अंधेरे से आजादी

नीलकुरिन्जी खिलने की ऋतु के विषय में केरल पर्यटन विभाग के निदेशक पी. बाला किरण का कहना है, 'मुन्नार जाने के लिए नीलकुरिन्जी के खिलने से बेहतर कोई समय नहीं है। साल 2017 में 628,427 पर्यटक मुन्नार आए थे, जो कि 2016 के 467,881 पर्यटकों की तुलना में 34.31 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष मुन्नार में पर्यटकों की संख्या में 79 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। इस पौधे का अनूठा जीवनचक्र पहाड़ों को यात्रा प्रेमियों का चहेता गंतव्य बनाता है।'

बयान के अनुसार, इन पहाड़ियों पर भव्य और दुर्लभ नीलगिरी थार भी पाया जाता है। नीलकुरिन्जी के खिलने के समय टूर प्लानर और एडवेंचर क्लब इन पहाड़ियों पर ट्रैकिंग का आयोजन करते हैं। आस-पास के आकर्षणों में दक्षिण एशिया का सबसे लंबा अनामुदी पीक शामिल है, जहां ट्रैकिंग की व्यवस्था देश में सर्वश्रेष्ठ है।

एराविकुलम नेशनल पार्क में नीलगिरी थार को संरक्षण प्रदान किया गया है। एराविकुलम नेशनल पार्क नीलकुरिन्जी का प्रमुख क्षेत्र है, जहां प्रतिदिन अधिकतम 2750 पर्यटकों को आने की अनुमति है। फूल खिलने के समय प्रशासन 40 प्रतिशत अतिरिक्त आगंतुकों के लिए अनुमति देता है।

ये भी पढ़ें: अमित शाह पर कांग्रेस का निशाना, कहा- जो झंडा नहीं संभाल सके वो देश क्या संभालेंगे, वीडियो में देखें पूरा मामला

बयान में कहा गया है कि मुन्नार समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और मुद्रापुझा, नल्लाथन्नी और कुंडला से घिरा है। यह भारत के छुट्टी बिताने वाले सर्वश्रेष्ठ यात्रा गंतव्यों में से एक है।

केरल पर्यटन ने भी उस प्रत्येक यात्री के लिए योजना बनाई है, जो इस स्थान की सुंदरता में खो जाना चाहता है। इडुक्की की जिला पर्यटन प्रवर्तन समिति भी पर्यटकों को पहाड़ियां एक्स्प्लोर करने के लिए सहयोग प्रदान करती है।

Source : IANS

Prime Minister Narendra Modi 72nd Independence Day neelakurinji
Advertisment
Advertisment
Advertisment