Best Monsoon Places : मानसून शुरू होने के बाद देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बारिश होने इस भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत भी मिली है. मानसून के दस्तक देने से मौसम बेहद सुहावना हो गया है. बात अगर महाराष्ट्र की करें तो यहां भी मानसून आने के बाद से जमकर बारिश होनी शुरू हो गई है. इस बारिश के मौसम में काफी लोग घूमने का भी प्लान करते हैं. महाराष्ट्र में ऐसी कई जगह हैं,जो मानसून के लिए काफी स्पेशल है और लोग मानसून में यहां आना काफी पसंद करते हैं. इन जगहों पर आपको नजारे भी शानदार देखने को मिलते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में महाराष्ट्र की कुछ ऐसी सुंदर और आकर्षक जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप जाने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे.
लोनावला
लोनावला महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. अगर आप मानसून के मौसम लोनावला आते हैं, तो आपको यहां बेहद शानदार और आकर्षक नजारे देखने को मिलेंगे. यहां पर घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद हैं. लोनावला वीकेंड ट्रिप के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है. लोनावला झील, राजमाची पॉइंटस टाइगर लीप, बुशी डैम लोनावला की फेमस जगहों में से एक है. बारिश के मौसम यहां आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आ सकते हैं.
महाबलेश्वर
बारिश के मौसम में घूमने के लिए महाबलेश्वर बेहद सुंदर और बेस्ट जगह में से एक है. महाबलेश्वर महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है. बरसात होने के बाद ये हिल स्टेशन और भी अधिक सुंदर दिखने लगता है. महाबलेश्वर मंदिर, आर्थर सीट, वेन्ना झील यहां की फेमस जगहों में से एक है. बारिश के बाद यहां के नजारे देखने लायक होते हैं.
पंचगनी
महाराष्ट् राज्य स्थित पंचगनी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है. मानसून में यहां का मौसम बेहद सुहावना हो जाता है. यहां का सुदंर दृश्य आपके मन को मोह लेगा. यहां पारसी प्लाइंट, टेबल लैंड और पंचगनी महाबलेश्वर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. महाराष्ट्र का पंचगनी हिल स्टेशन मानसून के दौरान और भी ज्यादा सुंदर नजर आता है.
ये भी पढ़ें: Best Monsoon Trip Places: मानसून में घूमने के लिए सबसे बेस्ट हैं भारत की ये जगहें, खुशी से झूम उठेगा दिल!
माथेरान
मानसून के मौसम में अगर आप किसी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप माथेरान जा सकते हैं. माथेरान महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित एक सुंदर हिल स्टेशन है. वीकेंड में यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है. मुंबई और पुणे के लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है.
Source : News Nation Bureau