Advertisment

सर्दियों के दौरान घूमने के लिए बेस्ट हैं दक्षिण भारत की ये जगहें

Best Tourist Place in Winter: नवंबर के महीने में हर कोई घूमना चाहता है, क्योंकि इस महीने में दिन में गर्मी और सुबह-शाम ठंडक बनी रहती है, इसलिए ये महीना घूमने के लिए सबसे बेस्ट होता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Best Tourist Place

Advertisment

Best Tourist Place in Winter: नवंबर के महीने में हर कोई घूमना चाहता है, क्योंकि इस महीने में दिन में गर्मी और सुबह-शाम ठंडक बनी रहती है, इसलिए ये महीना घूमने के लिए सबसे बेस्ट होता है. इस महीने में न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही सर्दी, ऐसे में आप भी आपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज इस लेख में हम आपको दक्षिण भारत के कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां नवंबर के महीने में हरी-भरी वादियों और पहाड़ों का प्राकृतिक नजारा देख सकते हैं.

कूर्ग (कर्नाटक)

कर्नाटक का कूर्ग बेहद खूबसूरत जगह है. यहां नवंबर के महीने में घूमने लायक कई सारी जगहें हैं. एबे फॉल्स एक बेहद खूबसूरत झरना है जो चारों तरफ से घने जंगलों से घिरा हुआ है. ऐसे में  अगर आप फोटो खिचवाने के शौकीन हैं, तो यहां जा सकते हैं. इसके अलावा 'राजा की सीट' भी एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां आपको खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलेगा, यहां से आप कूर्ग घाटी के प्राकृतिक नज़ारे देख सकते हैं. होन्नमाना केरे झील कूर्ग की सबसे बड़ी झील है. जिसका नजारा देख आप मोहित हो जाएंगे.

वायनाड (केरला)

नवंबर के महीने में केरल का वायनाड घूमने के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है. यहां के कई जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. जैस, बाणासुर सागर बांध, एडक्कल गुफाएं, चेम्बरा पीक यहां से हरियाली और मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा, ई3 थीम पार्क यहां आपको कई एडवेंचर करने का मौका मिल सकता है.

कोडईकनाल (तमिलनाडु)

नवंबर के महीने में आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ तमिलनाडु कोडईकनाल भी जा सकते हैं. अगर आप आराम करने के लिए किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो कोडईकनाल जगह आपके लिए बेस्ट रहेगी. यहां पर आप कुक्कल गुफाएं, तलैयार फॉल्स, स्तंभ चट्टानें, वट्टकनाली, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क, मोइर पॉइंट जैसे जगहों पर घूम सकते हैं.

छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Best Tourist Place best tourist place in monsoon best tourist place in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment