Advertisment

नवंबर के महीने में घूमने के लिए बेहतरीन हैं राजस्थान के ये ऑफबीट डेस्टिनेशन

Best Travel Places: राजस्थान के कुछ ऐसी जगहें है. जो अपनी सांस्कृतिक, विरासत और शानदार खान-पान के लिए पूरे देश में फेमस है. सर्दियों के मौसम में यहां घूमने के लिए बेस्ट टाइम हो सकता है. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
प

Best Travel Places

Advertisment

Best Travel Places: आजकल हर कोई घूमने का शौकीन होता है. किसी को सर्दी के मौसम में तो किसी को गर्मी के मौसम में घूमना पसंद होता है. अगर आप इस सर्दी के मौसम अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको राजस्थान के कुछ  खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे है. जो अपनी सांस्कृतिक, विरासत और शानदार खान-पान के लिए पूरे देश में फेमस है. सर्दियों के मौसम में यहां घूमने के लिए बेस्ट टाइम हो सकता है. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.

जैन मंदिर रणकपुर

सर्दियों के मौसम में अपने दोस्तों के साथ राजस्थान के पाली जिले के रणकपुर में जरूर घूमने जाएं. रणकपुर उदयपुर शहर से कुछ ही दूरी पर है. यहां जैन मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. अरावली पर्वतमाला पर स्थित ये मंदिर बेहद खूबसूरत हैं. यह जगह उन लोगों के लिए अच्छी है जो शांत जगह पर जाना पसंद करते हैं. सर्दियों के मौसम में आपको जरूर एक बार जाना चाहिए.

ओसियां

राजस्थान का ओसियां ​​जोधपुर जिले का एक छोटा सा शहर है, जहां आपको रेगिस्तान भी देखा जा सकता है.  सर्दियों के मौसम में यहां का मौसम बहुत सुहावना और प्यारा हो जाता है. यहां आप ऊंट या जीप सफारी की सैर भी कर सकते हैं. यह जगह काफी शांत वाला है. इसलिए आप यहां मजे के साथ घूम सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण

नाथद्वारा

सर्दियों के मौसम में राजस्थान का नाथद्वारा  घूमने के लिए बेहद खास हो  सकता है. यहां श्री नाथजी का बेहद फेमस मंदिर है. धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए ये जगह शानदार है. इसके साथ ही, यहां छोटी-छोटी पेंटिंग्स भी देख सकते हैं. सर्दियों के मौसम में अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ एक बार जरूर आएं.

अपने एंड्रॉयड फोन से iPhone, Mac या PC पर कैसे ट्रांसफ़र करें फोटो, यहां जानें पूरी प्रक्रिया!

छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Best Tourist Place best tourist place in india rajasthan tourist
Advertisment
Advertisment
Advertisment