Advertisment

सर्दियों में लव पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेहतरीन हैं यूपी की ये जगहें, यादगार बन जाएगा पल

 Best Tourist Places in Winter Season: रोमांटिक लव पार्टनर के लिए सर्दी का मौसम बेहद खास माना जाता है. अगर आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं भी यात्रा पर जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ टूर के बारे में सोच सकते हैं. आइए जानते हैं यूपी के इन खास जगहों के बारे में...

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
d

 Best Tourist Places in Winter

Advertisment

 Best Tourist Places in Winter Season: रोमांटिक लव पार्टनर के लिए सर्दी का मौसम बेहद खास माना जाता है. अगर आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं भी यात्रा पर जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप उत्तर प्रदेश (यूपी) के सर्वश्रेष्ठ टूर के बारे में सोच सकते हैं. यहां की ऐतिहासिक स्मारक, सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता की कई खास जगहें हैं, जो सर्दी के मौसम के लिए बेस्ट है. आगरा के ताज महल से लेकर वाराणसी के गंगा घाटों तक, उत्तर प्रदेश की ये जगहें, काफी अच्छा अनुभव कराती हैं. आइए जानते हैं यूपी के इन खास जगहों के बारे में...

इन जगहों पर अपने पार्टनर के साथ घूमें-

आगरा

दुनिया के सात अजूबों में से एक उत्तर प्रदेश के आगरा का ताज महल, आगरा किला और फतेहपुर सिकरी जैसी ऐतिहासिक जगह है. जहां आप अपने लव पार्टनर के साथ इन जगहों पर जा सकते हैं सर्दियों के मौसम में ताज महल का दृश्य और भी शानदार हो जाता है.

वाराणसी

देवों के देव महादेव की नगरी कहा जाने वाला बनारस अपने स्वाद के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. सर्दियों के मौसम में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट और बनारसी चाट, मिठाइयां और वहां की फिजाओं में बहता संगीत आपके ट्रिप को यादगार बना देगा. गंगा तट पर शाम की आरती देखने का एक अलग ही आनंद है. आप यहां अपने लव पार्टनर के साथ आने का प्लान बना सकते हैं.

चित्रकूट

यूपी का यह जगह रामायण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थान है. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यहां की शांति और प्राकृतिक जगह आपको पसंद आएगी. सर्दियों के मौसम में आप यहां के घाटों और जंगलों की यात्रा कर सकते हैं और गंगा के किनारे अपना समय बिता सकते हैं. सर्दियों में यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है. आप यहां के ऐतिहासिक मंदिरों में भी दर्शन करने जा सकते हैं.

लखनऊ

नकाबों को शहर कहा जानें वाला लखनऊ अपने नवाबी खान पान और ठाठ बाट के लिए फेमस है. लेकिन सर्दियों  के मौसम में यह एक आदर्श रोमांटिक डेस्टिनेशन बन सकता है. रोमांटिक लव पार्टनर के लिए यहां के जगह बेहद खास हो जाते है.

ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण

प्रदूषण से सुरक्षित बनाना चाहते हैं अपना घर, तो आज ही घर में लगाइए ये 5 एयर प्यूरिफाइंग पौधे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

best places to visit in agra best places to visit in india Best Places To See Snowfall 10 best places of india best place for travel Best places best places to travel in 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment