Most Cheapest Flight: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से पंतनगर के लिए 1 हजार रुपये वाली फ्लाइट है. इस फ्लाइट में केवल 15 सीट हैं. इसके साथ इस फ्लाइट में चिप्स, जूस और पानी की बॉटल मिलती है. लेकिन इस फ्लाइट में टॉयलेट नहीं है. इस फ्लाइट का एसी बंद रहता है इसमें हाथ वाला पंखा दिया जाता है. 1 हजार रुपये वाली फ्लाइट पायलट का कॉकपिट ओपेन रहता है और फ्लाइट बहुत शोर करती है. यह फ्लाइट सामान्य फ्लाइट से काफी नीचे उड़ती है. लेकिन 1 हजार रुपये वाली फ्लाइट का अनुभव बेहद अनोखा है.
आपने कभी 1 हजार रुपये वाली फ्लाइट में सफर किया है? चलिए आज मैं आपको कराता हूँ आपको ₹1000 वाली फ्लाई में. ये फ्लाइट उत्तराखंड के पिथौरागढ से पंत नगर के लिए चलती है. जिसके अंदर केवल 15 सीट ही होती है. इस फ्लाइट में टॉयलेट भी नहीं होता लेकिन 1 हजार रुपये की टिकट में ही ये चिप्स जूस और पानी की बॉटल भी दे देते है. बस, ए सी शुरू में बंद रहता है तो ये आपको हाथ वाला पंखा भी देते है और पायलट का कॉकपिट भी यहाँ खुला रहता है. तो आप फ्लाइट चलाते हुए भी देख सकते हो. फ्लाइट बहुत ही शोर करती है तो ये एयर बेड भी देते है.
1 हजार रुपये वाली फ्लाइट नॉर्मल फ्लाइट से काफी नीचे उड़ती है और कई बार इतनी हिलती है की जान हलक में आ जाती है और जी ना घबराए इसके लिए ये इमली के दो दाने भी देते है. कुल मिलाकर जो लोग कभी इस फ्लाइट में नहीं बैठते हैं, उनको ₹1000 वाली ये फ्लाइट काफी आनन्द देती है.