Famous Sun Temples: हर साल छठ पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है. हिन्दू कलैंडर के अनुसार, आज यानी 05 नवंबर 2024 से छठ पूजा की शुरूआत हो गयी है. जिसमें सूर्य देवता की पूजा के साथ छठी मैया की पूजा की जाती है. ऐसे में भारत में सूर्य देव के कई प्राचीन मंदिर हैं, जो देश की प्राचीन सभ्यता का प्रतिनिधित्व करते हैं. आइए इस छठ पूजा के मौके पर उन मंदिरों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
कोणार्क मंदिर
रथ के आकार में बना सूर्य देव का कोणार्क मंदिर जो कि ओडिशा में स्थित है. इस मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में हुआ था. इसमें भारत का सातवां अजूबा शामिल है. इस मंदिर में अब कोई मूर्ति नहीं है. यहां की मूर्ति पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रखी गई है.
मोढ़ेरा सूर्य मंदिर
गुजरात का मोढ़ेरा सूर्य मंदिर अहमदाबाद से लगभग 100 किमी की दूरी पर स्थित है. इस मंदिर का निर्माण सम्राट भीमदेव सोलंकी प्रथम ने करवाया था, जो सूर्यदेव को अपना कुल देवता मानते थे और उनकी पूजा करते थे. यह मंदिर ईरानी शैली में बना हुआ है. इसकी बनावट ऐसी है कि हर दिन सूर्य की पहली किरण मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचती है.
मार्तंड सूर्य मंदिर
कश्मीर के अनंत नाग जिले में स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर काफी फेमस है. मार्तंड सूर्य मंदिर को कारकोटा राजवंश के शासक ललितादित्य ने बनवाया था. इस मंदिर का निर्माण 7वीं और 8वीं शताब्दी के बीच हुआ था. यहां आप छठ पर्व के दौरान जा सकते हैं.
झालरापाटन सूर्य मंदिर
राजस्थान में स्थित झालरापाटन सूर्य मंदिर काफी फेमस है. इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में मालवा के परमार वंश के राजाओं ने कराया था. इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 96 फीट है, जो पर्यटकों को खूब अपनी ओर आकर्षित करता है.
कटारमल सूर्य मंदिर
उत्तराखंड के अल्मोड़ा गांव में स्थित कटारमल सूर्य मंदिर करीब 800 साल पुराना माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि छठ के दौरान यहां श्रद्धालुओं की खूब भीड़ होती है.
सूर्यनार मंदिर
तमिलनाडु के कुंभकोणम में स्थित सूर्यनार मंदिर काफी फेमस है. इस मंदिर में भगवान सूर्य और उनकी पत्नी उषादेवी और प्रत्युषा देवी की पूजा की जाती है. छठ के दौरान यहां श्रद्धालुओं की खूब भीड़ होती है.
इन्हें भी पढ़ेें: Diabetes Patients : डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न करें इन फलों का सेवन, हो सकता है भारी नुकसान!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)