New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/23/wSxh7eGvQKqksiOEpdTM.jpg)
वायरल पोस्ट Photograph: (X)
Five dangerous places in Kashmir: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. यह हमला उस जगह पर हुआ, जिसे कश्मीर की सबसे खूबसूरत वादियों में से एक माना जाता है. इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी का जाता है. पहलगाम हर साल हजारों की तादाद में पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है, लेकिन अब वहां डर का साया मंडरा रहा है.
Advertisment
इस हमले के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं, क्या कश्मीर पर्यटकों के लिए सुरक्षित है? ऐसे में हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कश्मीर कौन सा ऐसा इलाका है, जो खूबसूरत तो बेहद है लेकिन आज भी इन इलाकों में जाना खतरे से खाली नहीं है.
यहां जानिए कश्मीर की वे 5 जगहें जहां जाना जोखिम भरा हो सकता है:
1. शोपियां (Shopian)
दक्षिण कश्मीर का यह इलाका आए दिन आतंकी गतिविधियों और एनकाउंटर का गवाह बनता है. यहां पर्यटकों का जाना बेहद असुरक्षित माना जाता है. यहां कब आतंकी हमला हो जाए तो कोई नहीं जानता है.
2. त्राल (Tral)
पुलवामा ज़िले में स्थित त्राल आतंकवादियों का गढ़ रहा है. यहां सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं आम हैं. ऐसे में यहां जाने से लोग बचते हैं.
3. कुपवाड़ा (Kupwara)
LOC के नज़दीक होने की वजह से यह क्षेत्र अक्सर घुसपैठ और गोलीबारी की घटनाओं की चपेट में रहता है. इस इलाके की खूबसूरती देख हर कोई हैरान हो जाता है लेकिन परेशानी वही है, यहां भी आए दिन गोलीबारी जैसे घटनाएं हो जाती हैं.
4. अनंतनाग (Anantnag)
भले ही यह इलाका धार्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता हो, लेकिन हाल के वर्षों में यहां आतंकी हमलों की संख्या में इज़ाफा हुआ है.
5. हंदवाड़ा (Handwara)
यह इलाका भी पाकिस्तान सीमा के क़रीब होने के चलते संवेदनशील क्षेत्र में आता है. कई बार यहां विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
इन इलाकों में खूबसूरती है, लेकिन सुरक्षा का संकट उससे कहीं बड़ा है. सरकार और सेना स्थिति को संभालने में प्रयासरत हैं, लेकिन जब तक जमीनी हालात नहीं बदलते, तब तक इन इलाकों में जाना पर्यटकों के लिए बड़ा रिस्क बना रहेगा.
Five dangerous places in Kashmir
Pahalgam Terrorist Attack Video Viral
Pahalgam Terrorist Attack
srinagar