पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब देश में कहीं भी बेरोकटोक जा सकेंगे यात्री पर्यटन वाहन

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के तहत राष्ट्रीय परमिट व्यवस्था में संशोधन के लिये अधिसूचना जारी की है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Tourists

पर्यटक (Tourists)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

यात्री पर्यटन वाहनों की देश में सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिये नई योजना तैयार की जा रही है. इसके तहत कोई भी पर्यटक (Tourists) आखिल भारतीय पर्यटन परमिट के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Union Road Transport And Highways Ministry) ने देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के तहत राष्ट्रीय परमिट व्यवस्था में संशोधन के लिये अधिसूचना जारी की है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय परमिट व्यवस्था के तहत वस्तुओं की ढुलाई वाले वाहनों के सफल परिचालन के बाद अब पर्यटक यात्री वाहनों (Tourist Passenger Vehicle) को सुचारू आवाजाही के लिये कदम उठाये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 6 जुलाई से फिर मिल रहा है सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें 1 ग्राम के लिए कितना भुगतान करना होगा

अखिल भारतीय पर्यटन वाहन अधिकार पत्र एवं परमिट नियम, 2020 कहलाएगा नया नियम
इसके लिये नया नियम बनाया गया है जो ‘अखिल भारतीय पर्यटन वाहन अधिकार पत्र एवं परमिट नियम, 2020’ कहलाएगा. मंत्रालय ने इस बारे में लोगों और अन्य पक्षों से राय मांगी है. नई योजना के तहत कोई भी पर्यटन वाहन परिचालक ऑनलाइन माध्यम से आखिल भारतीय पर्यटन अधिकार परमिट के लिये आवेदन दे सकते हैं. सभी अधिकार पत्र नियमों के अनुसार संबंधित दस्तावेज और शुल्क जमा करने के बाद आवेदन जमा होने के 30 दिनों के भीतर जारी किये जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अप्रैल-मई के दौरान सोने के इंपोर्ट में भारी गिरावट, कोरोना वायरस महामारी का असर

परमिट तीन महीने या उसके गुणक में होगा वैध
बयान के अनुसार यह परमिट तीन महीने या उसके गुणक में वैध होगा. एक बार में इसकी कुल अवधि तीन साल से अधिक नहीं होगी. यह प्रावधान देश में उन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है जहां पर्यटन मौसम सीमित है और साथ ही जिन परिचालकों की वित्तीय क्षमता सीमित है.

Tourism tourists Travelers Tourist Passengers Vehicle
Advertisment
Advertisment
Advertisment