Best Tourist Places In Govardhan: दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है. इस साल गोवर्धन पूजा 02 नवंबर 2024 को है. गोवर्धन पूजा के दिन श्रीकृष्ण और गायों की पूजा का महत्व है. हिंदू धर्मग्रंथों में गाय को पवित्र और भगवान माना गया है. श्री कृष्ण बचपन से ही गोकुल और मथुरा में गायें चराते थे. गोवर्धन भी उत्तर प्रदेश में स्थित है. इस स्थान से श्री कृष्ण का भी विशेष रिश्ता है. ऐसे में अगर आप भी इस गोवर्धन पूजा पर के दौरान गोवर्धन के आस-पास की जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते तो हम आपको गोवर्धन के आस-पास की कुछ खास जगहों के बारे में बताते हैं.
राधा कुंड
राधा कुंड यूपी के मथुरा ज़िले में स्थित है. यह गोवर्धन परिक्रमा में एक प्रमुख स्थल है. इस कुंड को श्याम कुंड के नाम से भी जाना जाता है. राधा कुंड में मानसी गंगा का पवित्र जल स्मारक स्थापित है. कहा जाता है कि राधा कुंड के निर्माण में गोपियों की खास भूमिका थी. गोपियां अपनी चूड़ियों की सहायता से धरती खोदकर एक इस कुंड का निर्माण की थी. जिसको देखकर भगवान कृष्ण आए और राधा कुंड का निर्माण कर दियें. राधा कुंड में अक्टूबर-नवंबर महीने में स्नान का बेहद खास महत्व है.
दान-घाटी मंदिर
दान-घाटी मंदिर का सुन्दर वर्णन है. यहां पत्थर की बेहद खूबसुरत रखी हैं. मान्यता है कि ये मूर्तियां हर साल धरती में समा जाती हैं. लेकिन इस पर अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है. यह मंदिर भी गोवर्धन के प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक है. यहां आप गोवर्धन पूजा के दौरान अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
मानसी गंगा कुंड
कहा जाता है कि जब तक लोग मानसी गंगा कुंड के दर्शन नहीं कर लेते, तब तक गोवर्धन के दर्शन पूरे नहीं होते. इस कुंड में डुबकी लगाना जरूरी होता है. मानसी गंगा कुंड यहां का सबसे बड़ा तालाब माना जाता था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे छोटा होता जा रहा है. यहां आप गोवर्धन पूजा के दौरान अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)