होली (Holi) का त्यौहार आने वाला है, यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और सुखद बने इसलिए रेलवे ने होली के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. अगर आपको इस बात की चिंता है कि तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) कैसे मिलेगा तो हम आपकी चिंता को कम करेंगे और बताएंगे कि कैसे टिकट बुक करें. इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करता है, लेकिन अगर आप होली पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको तत्काल टिकट की बुकिंग से जुड़े नियमों को भी जान लेना चाहिए. यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in और भारतीय रेलवे काउंटर्स के माध्यम से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. तत्काल टिकट का चार्ज सामान्य टिकट रिजर्वेशन से ज्यादा होता है. एसी सीट के लिए तत्काल टिकट का वक्त सुबह 10 बजे शुरू होता है, वहीं स्लीपर के लिए सुबह 11 बजे शुरू होता है. हम आगे आपको बताएंगे कि तत्काल टिकट कैसे बुक किए जाते है.
यह भी पढ़ें- Holi 2019: होली पर घबराएं नहीं, रेलवे ने दी इन स्पेशल ट्रेनों की सौगात, आज ही करा लें रिजर्वेशन
IRCTC की वेबसाइट पर ऐसे करें तत्काल टिकट बुकिंग
- टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर लॉगइन करिए.
- इसके बाद आपके सामने एक विंडो आएगी जिसमें आप सोर्स स्टेशन और गंतव्य स्टेशन भरें.
- फिर यात्रा का दिन और रिजर्वेशन की श्रेणी भरें.
- अब आप नीचे लिखें फाइंड ट्रेन पर क्लिक करें.
- अब आपके पास विभिन्न ट्रेनों की लिस्ट सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- Holi 2019: होली पर लेते हैं भांग तो कर लें ये तैयारी
- इसके बाद कोटा विकल्प में जाकर आपको तत्काल कोटा का विकल्प चुनना होगा.
- आईआरसीटीसी (IRCTC) महिला कोटा और जनरल कोटा के साथ तत्काल कोटा नहीं देता है. तत्काल टिकट बुकिंग पर कोई छूट भी नहीं मिलती है.
- अब आप ट्रेन में उपलब्धता और किराया चेक करने के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं.
- स्लीपर क्लास के लिए भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट के तहत ट्रेन टिकट बुक करने के लिए न्यूनतम 100 रुपए और अधिकतम 200 रुपए का शुल्क तय किया है. वहीं एसी चेयर कार टिकट के लिए भारतीय रेलवे द्वारा लगाया गया शुल्क 125-225 रुपए है
- अब यदि सीट उपलब्ध होगी तो आपके सामने बुक नाउ (Book now) का विकल्प नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- Holi 2019: होली पर बनाइए इस नए तरीके से स्पेशल खोया गुजिया
- अब आपको यात्री की सभी डिटेल्स जैसे उम्र, जेंडर, सीट प्रेफरेंस, मोबाइल नंबर आदि भर सकते हैं.
- इसके बाद वेरिफिकेशन कोड भरें और बुकिंग पर क्लिक करें. जिसके बाद आपके पास पेमेंट विकल्प का पेज खुल जाएगा.
- आप पेमेंट के बहुत से विकल्पों में से चुन कर पेमेंट कर सकते हैं.
- आप एक बार में 4 तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. तत्काल टिकट बुकिंग में सीनीयर सिटीजन कोटा लागू नहीं होता है. यात्री ट्रैवल इंश्योरेंस लेना चाहे, तो वह 0.49 रुपए प्रति पैसेंजर की कीमत पर ट्रैवल इंश्योरेस ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Holi 2019: इस होली घर में ऐसे बनाएं गुलाल, जानें रंगों को बनाने की विधि
कंफर्म तत्काल ट्रेन के टिकट को रद्द (Train ticket cancel) करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा. आईआरसीटीसी (IRCTC) के अनुसार, तत्काल टिकट अगर कंफर्म है तो इस टिकट को कैंसिल कराने पर आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा. अगर यह तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो टिकट कैंसिल करने पर रेलवे नियमों के अनसुार कुछ शुल्क काटकर बाकी पैसा आपको वापस कर देगा.
Source : Akanksha Tiwari