खुशखबरी : आम लोगों के लिए खुल गईं अजंता-एलोरा की गुफाएं, पहुंचे सैंकड़ों पर्यटक

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बाद फिर से खुलने के पहले दिन 17वीं शताब्दी के स्मारक स्थल बीबी का मकबरा को देखने 540 आगंतुक पहुंचे, जबकि अजंता और एलोरा की विश्व प्रसिद्ध गुफाओं को देखने लगभग 450 पर्यटक पहुंचे. अधिकारियों शुक्रवार को यह जानकारी दी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
ajanta elora

आम लोगों के लिए खुल गईं अजंता-एलोरा की गुफाएं, पहुंचे सैंकड़ों पर्यटक( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बाद फिर से खुलने के पहले दिन 17वीं शताब्दी के स्मारक स्थल बीबी का मकबरा को देखने 540 आगंतुक पहुंचे, जबकि अजंता और एलोरा की विश्व प्रसिद्ध गुफाओं को देखने लगभग 450 पर्यटक पहुंचे. अधिकारियों शुक्रवार को यह जानकारी दी. मध्य महाराष्ट्र के इस जिले में अन्य लोकप्रिय स्मारक स्थलों के साथ ही इन पर्यटन स्थलों को 10 दिसंबर को फिर से खोल दिया गया, जो लॉकडाउन लगने के कारण मार्च के अंत से बंद थे. लॉकडाउन में अब काफी हद तक ढील दे दी गई है.

एक अधिकारी ने बताया कि भीड़भाड़ से बचने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. स्मारकों के फिर से खुलने के पहले ही दिन पर्यटकों ने वहां जाना शुरू कर दिया. औरंगाबाद में स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार, शहर के बाहरी इलाके में स्थित अजंता और एलोरा की गुफाओं में क्रमशः 86 और 360 आगंतुक आए.

एएसआई कार्यालय ने कहा कि फिर से खुलने के पहले दिन मुगल काल के स्मारक ‘बीबी का मकबरा’ में सबसे अधिक 540 पर्यटक पहुंचे. उसने बताया कि दौलताबाद किले में 170 आगंतुक पहुंचे, जबकि शहर की सीमा के भीतर स्थित प्राचीन युग की गुफाओं को देखने 94 पर्यटक गए. हालांकि, अपनी आजीविका के लिए इन लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर बहुत अधिक निर्भर रहने वाले पर्यटक गाइड को अभी भी उन्हें काम मिलने का इंतजार है. पहले दिन अधिकतर गाइड को काम नहीं मिला.

Source : Bhasha

maharashtra corona-virus कोरोनावायरस Aurangabad tourists पर्यटक औरंगाबाद महाराष्‍ट्र Ajanta Elora Biwi Ka Makbara अजंता बीवी का मकबरा
Advertisment
Advertisment
Advertisment