Sleep Tourism: आजकल स्लीप टूरिज्म यानी नींद पर्यटन का काफी ट्रेंड चल रहा है. जो लोगों को काफी पसंद है. इस नींद से तनाव कम होता है. वैसे भी लोग नई-नई जगहों को देखने के लिए ही घूमने जाते हैं. लेकिन इस स्लीप टूरिज्म में लोग अच्छी नींद, आराम और खुद को शांत करने के लिए यात्रा करते हैं.यह स्लीप टूरिज्म अच्छी नींद तो देता ही है साथ ही यात्रियों को जीवन के तनाव से भी मुक्ति दिलाता है. आज इस लेख में हम आपको भारत में स्लीप टूरिज्म के लिए सबसे अच्छी जगहों के बारे में बताएंगे.
ऋषिकेश
भारतीयों के लिए पर्यटन यात्राओं का सबसे अच्छा ऋषिकेश है, यहां रूकना, खाना और घूमना दूसरी जगहों के मुकाबले काफी सस्ता है. प्राकृतिक सुंदरता से घिरा ऋषिकेश को भारत की योग नगरी भी कहा जाता है. यहां कई देशों-के टूरिस्ट योग करने के लिए आते हैं. स्लीप टूर टूरिज्म के लिए यह जगह सबसे अच्छी है क्योंकि यहां प्राकृतिक प्रकृति के बीच नींद लेते समय मन को शांति मिलती है.
गोवा
भारत में मौज-मस्ती के लिए मशहूर गोवा स्लीपर टूर टूरिज्म के लिए भी एक बड़ा आकर्षण केंन्द्र है. समुद्र किनारे बसी इस जगह की मनमोहक सुंदरता किसी को भी दीवाना बना देती है. यहां समुद्र किनारे की रेत पर सोकर आप प्रकृति को करीब से जानने के साथ-साथ खुद को रिलैक्स भी कर सकते हैं.
ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
दक्षिण भारत
इसी तरह दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में कई आकर्षक जगहें हैं जहां स्लीपर टूरिज्म के लिए जा सकते हैं. कुर्ग, मैसूर, मुन्नार और कई दूसरी जगहें प्राकृतिक सुंदरता से घिरी हुई है. हरे-भरे पहाड़ों के बीच चट्टानी जंगलों में घूमना और नींद से राहत पाना तनाव से राहत दिला सकता है. कूर्ग में कई रिसॉर्ट हैं जहां ध्यान और आयुर्वेदिक उपचार दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)