Advertisment

सोने की दीवार, चांदी के फर्नीचर, भारत के इस होटल में रात गुजारने की कीमत में खरीद लेंगे एक घर

India Most expensive hotel शाही राज जीने का एक मौका अगर आपको मिले तो आप जरूर जीना चाहेंगे. भारत के 300 साल पुराने महल में आज भी आप रुक सकते हैं. ये महल सपनों का महल है जहां सोने का फर्नीचर और दीवारे हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
India Most expensive hotel Room in rajasthan

India Most expensive hotel Room( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India Most expensive hotel Room: आज से 300 साल पहले राजा महाराज कैसे रहते थे अगर इसे आज असल में आप जीना चाहते हैं तो आप राजस्थान चले जाइए. यहां आपको एक से एक खूबसूरत महल मिलेगा, जिसका इतिहास आपको उस महल के और करीब ले जाएगा. इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसे महल में लेकर जा रहे हैं जहां आपको सोने से रंगी दीवारें देखने को मिलेंगी. जी हां 24 कैरेट प्योर गोल्ड... शुद्ध सोने और चांदी से बनें फर्नीचर और शाही कार्पेट तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही यहां के बाथरूम में लगे नल भी सोने और चांदी के हैं. राजस्थान की पिंक सिटी में घूमने आए शाही लोग इसी शाही महल में रुकना पसंद करते हैं .

publive-image
होटल राज पैलेस की शाही बैठक

publive-image

इस शाही बैठक में अलग-अलग डिज़ाइन के सोफे हैं. कुछ सोफे सोने से बने हैं तो कुछ चांदी से बने हैं. इस महल के शाही बैठक के कालीन भी इस महल के इतिहास को बयां कर रहे हैं.

होटल राज पैलेस का शाही शयनकक्ष

publive-image

इस होटल में जो सबसे शाही बैडरूम है उसकी दीवारे सोने से बनीं हैं. जी हैं 24 कैरेट गोल्ट का पेंट इन दीवारों पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा बैडरूम में रखे बैड की बात करें तो ये भी सोने का बना है. बैड के साइड टेबल से लेकर टेबल लैंप तक आपको सब सोने से बने दिखेंगे.

publive-image

मास्टर बेडरूम में ठाकुर साहब का शाही सिंहासन है. जो आज भी उसी तरह रखा गया है जैसा उस ज़माने में महाराजा के लिए रखा जाता था.

होटल राज पैलेस के बाथरूम

publive-image

लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले ही समझ सकते हैं कि जब बाथरूम में सोने चांदी के नल और टब होते हैं तो नहाने में कितना शाही महसूस होता है. इस होटल के सबसे महंगे कमरे के बाथरूम में भी आपको सोने की खूबसूरती देखने को मिलेगी

publive-image

300 साल पुराने इस होटल में महाराजा का पवेलियन सुइट है जिसकी कीमत 15000 डॉलर है जिसे भारतीय करंसी में कंवर्ट किया जाए तो ये लगभग 12,30,519.00 रुपये है. शाही इंटीरियर से बनें इस महल में जब आप पवेलियन सुइट में स्टे करते हैं तो आपको मल्टी-फ्लोर अपार्टमेंट की तरह स्पेस मिलता है. 4 मंजिला इस महल के हर फ्लोर पर सिर्फ एक बैडरूम है. एक टैरेस गार्डन, एक ज्योतिषी का कमरा, एक निजी स्पा, एक स्विमिंग पूल, एक शानदार डाइनिंग हॉल, और एक निजी संग्रहालय भी एक्सक्यूज़िवली यहां आपके लिए होगा. 

publive-image
तो आप भारत में सबसे महंगे होटल के कमरे का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपको जयपुर, राजस्थान में राज पैलेस होटल में चेक इन कर सकते हैं. 300 साल पुराने इस महल में बितायी एक रात आप जीवनभर याद रखेंगे.
इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यू ही जुड़े रहिए 

Most Expensive Hotel In India rajasthan tourism jaipur hotel famous hotel in jaipur hotel raj palace
Advertisment
Advertisment
Advertisment