Indian Railways: ट्रेन में बिना टिकट कैसे होगी यात्रा? ये नियम जान लें

अगर आपके पास टिकट नहीं है, तो फिर आपका ये सफर काफी ज्यादा मुश्किल भरा हो सकता है. ऐसे में आपने कभी सोचा है कि क्या हो अगर आपकी ट्रेन टिकट गुम हो जाए.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            5

ट्रेन में बिना टिकट यात्रा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारतीय ट्रेन हमें कई सारी सुविधाएं देती हैं. समय के साथ-साथ ये सुविधाएं और भी ज्यादा आधुनिक होती जा रही है. चाहे एसी हो, या फिर खान-पाना की व्यवस्था. हालांकि इन सारी सुविधाओं का अनुभव करने के लिए आपको ट्रेन टिकट चाहिए, लेकिन अगर आपके पास टिकट नहीं है, तो फिर आपका ये सफर काफी ज्यादा मुश्किल भरा हो सकता है. ऐसे में आपने कभी सोचा है कि क्या हो अगर आपकी ट्रेन टिकट गुम हो जाए, क्या ऐसी स्थिति में भी आप सफर कर पाएंगे... या फिर आपको ट्रेन से बाहर कर दिया जाएगा. चलिए आज आपको इस बारे में बताते हैं.. 

सबसे पहले ये जान लें कि टिकट गुम होने से कोई नुकसान नहीं है. आप इसके बाद भी ट्रेन में आसानी से यात्रा कर सकते हैं.  मान लीजिए कि अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं, और इसी बीच आपका टिकट गुम हो जाए, तो आप टीटीई से जाकर मिलें और उसे सारा मामला बताएं. इसके बाद टीटीई आपको नया टिकट जारी करेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे नियम के अंतर्गत बताया गया है कि, अगर आपकी टिकट गुम भी हो जाती है, तो आपको नया टिकट 50 रुपये जुर्माने के साथ लेना पड़ेगा. 

वहीं बता दें कि अगर आप बिना टिकट सफर करने की कोशिश करेंगे, तो आपको 50 रुपये नहीं, बल्कि रेलवे के नियम के तहत काफी ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा. इसलिए बेहतर यही है कि अगर यात्रा के दौरान आपका टिकट गुम हो जाए है, तो आप इसकी इत्तला फौरन टीटीई को करें, और उसे टिकट गुम होने की जानकारी दें. ताकि टीटीई आपको नया टिकट जारी कर दे और आप आगे का सफर आराम से कर सकें.

आपको ये भी बता दें कि  नया टिकट बनवाते वक्त आप अपने गंतव्य स्टेशन को भी बदल सकते हैं. यानि अगर आप दिल्ली से जयपुर जा रहे थे, तो अब आप चाहें तो नई टिकट से दिल्ली से जोधपुर भी जा सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS Reservation Rules Platform Ticket Rules online ticket booking rules irctc login an a student travel in train without ticket without ticket fine in train 2023 train ticket lost during journey application for lost train ticket what to do if
Advertisment
Advertisment
Advertisment