अगर आप भारत की अधिकतर जगहों का दीदार कर चुके है और अब विदेश की सैर करना चाहते है तो IRCTC आपके लिए स्पेशल सुनहरा मौका लेकर आई है. अब आप 44910 रुपये में थाईलैड घूम सकते है. इस स्पेशल पैकेज की शुरुआत 22 जनवरी 2019 से होगी. साथ ही इसमें चार रात और पांच दिन की यात्रा होगी. आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस स्पेशल पैकेज में कई अलग-अलग तरह-तरह के ऑफर दिए गए है. इस ट्रिप की शुरुआती कीमत 44910 रुपए है.
आपको एक व्यक्ति के रुकने के लिए 50830 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं दो या तीन व्यक्तियों के ठहरने पर प्रति व्यक्ति 44910 रुपए देने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 43150 और 2 से 4 साल की उम्र के बच्चों के लिए 35900 रुपए खर्च करने होंगे.
1. Single Occupancy- 50,830 रुपए प्रति व्यक्ति
2. Double Occupancy- 44,910 रुपए प्रति व्यक्ति
3.Triple Occupancy- 44,910 रुपए प्रति व्यक्ति
4. Child With Bed ( 05-11 Years)- 43,150 रुपए
5. Child Without Bed (02-04 Years)- 35,900 रुपए
0 से 2 साल और 2 से 5 साल की उम्र के बच्चों की एडवांस टिकट बुकिंग के लिए आपको आइआरसीटीसी के ऑफिस में संपर्क करना होगा. वहीं यहां 0 से 2 साल के बच्चों का किराया कैश ही जमा कराना होगा.
बता दें कि थाइलैंड जाने के लिए आपको बैंगलुरु से फ्लाइट लेनी होगी. जहां से आपकी खुबसूरत यात्रा शुरू होगी.
इस पैकेज में आप थाइलैंड, बैंकॅाक और पटाया की सुंदरता देख पाएंगे. यानी की आप अगर बिचेज का भी शौक रखते है तो ये विदेश यात्रा आपकी वाकई हैप्पी हो सकती है.
और पढ़ें: अब 400 रुपए में कर सकते हैं गोवा की सैर, जानें कैसे
इस स्पेशल थाइलैंड टूर पैकेज के बारें में अधिक जानकारी आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ से भी ले सकते है.
Source : News Nation Bureau