Monsoon trip: मानसून का मौसम पहाड़ों पर घूमने के लिहाज से ठीक नहीं है, ऐसे में अगर ट्रेवल करने का सोच रहे हैं तो अपनी लिस्ट से शिमला और मनाली जैसी जगहों को निकाल दें. इनकी जगह आप कहीं जगह जा सकते हैं जहां अगर बारिश होती भी है तो वो नजारा बेहद खूबसूरत होता है. इन इलाकों की प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक है. जुलाई-अगस्त के महीने में घूमने के लिए भारत के ऐसे 8 प्लेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. यहां न केवल आप लाइफटाइम मेमोरी क्रिएट कर सकते हैं बल्कि वहां की हरी-भरी घाटियां और खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेंगी.
महाबलेश्वर
महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में मानसून के दौरान का नजारा बेहद सुंदर होता है. पश्चिमी घाट के सतारा जिले में स्थित, यह स्थान धार्मिक पर्यटकों को कृष्णा, कोयना, वेन्ना, सावित्री और गायत्री नदियों में स्नान के साथ महादेव मंदिर में पूजा करने के लिए आकर्षित करता है. ये एक हिल स्टेशन भी है जहां घूमने के लिए बॉम्बे पॉइंट, आर्थर सीट, केट्स पॉइंट और एलफिंस्टन पॉइंट जैसी जगहें हैं.
अंबोली
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले का अंबोली हिल स्टेशन भी एक अच्छा ऑप्शन है. प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. पश्चिमी घाट की सह्याद्रि पहाड़ियों पर बसा ये इलाका घने जंगलों, धुंध भरी घाटियों और खूबसूरक वनस्पतियों का घर है. यहां आप अंबोली झरना, अंबोली वन और श्री हिरण्यकेशी मंदिर में घूम सकते हैं. यहां लोग दूर-दूर से सनसेट पॉइंट देखने आते हैं.
लोनावाला
गुफाओं का शहर और सह्याद्रि का गहना नाम से लोनावाला को जाना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह हिल स्टेशन कुछ सबसे शानदार हरी घाटियों, गुफाओं और शांत झीलों का शहर है. बारिश के इस मौसम में आप यहां की खूबसूरती देखकर खुश हो जाएंगे.
पंचगनी
अगर आपकी नई शादी हुई है और आपको रोमांच के लिए जाना है तो आप पंचगनी जा सकते हैं. यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है जैसे सिडनी प्वाइंट, टेबल लैंड, राजपुरी गुफाएं और धोम बांध. यहां का मौसम बेहद खूबसूरत होता है और हर तरफ की हरियाली आपका मन खुश कर देती है.
लवासा
लवासा पुणे के पास एक हिल स्टेशन है जिसका डिजाइन इटली के एक शहर पोर्टोफिनो के जैसा है. पर यहां के रोड और खूबसूरत सुबह व शाम देखकर आपना मन खुश हो जाएगा. इसके अलावा यहां आप बहुत सी एक्टिविटीज कर सकते हैं. तो बारिश के मौसम में अगर आप कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो इन जगहों का चुनाव कर सकते हैं.
मुन्नार
केरल का मुन्नार के हरे-भरे चाय के बागानों और धुंध से ढकी पहाड़ियों के बीच मानसून के जादू का अनुभव करें. हरी-भरी घाटियों में हाथों में हाथ डालकर चलें, गर्म चाय के कप का आनंद लें और रिमझिम बारिश में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक माहौल क्रिएट करें.
उदयपुर
राजस्थान का उदयपुर शहर मानसून में बेहद सुंदर सा लगता है. पिछोला लेक के किनारे बारिश की बूंदों को देखना और अपने पार्टनर के साथ वहां के फेमस फूड्स का लुत्फ उठाना एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके अलावा यहां राजसी महलों को एक्स्प्लोर करें और बारिश के बाद उदयपुर की सुंदरता को निहारें, जो निश्चित रूप से आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.
कूर्ग
कर्नाटक का कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है, जहां का खूबसूरत नजारा मानसून के दौरान एक सुरम्य स्वर्ग में बदल जाता है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ कॉफी के बागानों में टहल सकते हैं, झरने के नीचे भीग सकते हैं और आकर्षक होमस्टे में आराम कर सकते हैं.
शिलांग
मेघालय का शिलांग की बारिश से भीगी पहाड़ियों में अपने साथी के साथ रोमांस करना एक सुखद अनुभव देगा. यहां की आकर्षक सड़कों को एक्स्प्लोर करें, मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरनों के पास जाएं और स्थानीय सीनिक व्यू का आनंद लें.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau