अपने पार्टनर के साथ जरूर घूमें भारत के इन जगहों पर, जीवन भर रहेगा यादगार

Beautiful Place in India : हर कोई इस भागदौड़ भरी जिंदगी से कहीं दूर घूमने जाना बेहद पसंद करता है, जहां की जगहे साफ और शांत वातावरण से भरी हो जहां आप अपने पार्टनर के साथ या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकें

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
s

Beautiful Place in India :

Advertisment

Beautiful Place in India : आजकल हर कोई इस भागदौड़ भरी जिंदगी से कहीं दूर घूमने जाना बेहद पसंद करता है, जहां की जगहे साफ और शांत वातावरण से भरी हो जहां आप अपने पार्टनर के साथ या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकें. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे भारत उन खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप अपने लव पार्टनर के साथ या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं.

अपने पार्टनर के साथ घूमें भारत के इन जगहों पर-

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग में एक बार आप अपने पार्टनर के साथ जरूर जाना चाहिए. भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित यह स्थान स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण से भरपूर है. यहां अपने पार्टनर के साथ बिताये गये हर प्यार भरे पल जीवन भर याद रहेंगे.

कश्मीर

अपने दोस्तों या लाइफ पार्टनर के साथ एक बार कश्मीर की यात्रा जरूर करनी चाहिए. भारत का स्वर्ग कहे जानें वाला कश्मीर सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में बेहद खूबसूरत लगता है. यहां पर आने के बाद गुलमर्ग, पहलगाम जैसी जगहों पर जरूर जाएं.

ऊटी

हनीमून डेस्टिनेशन के लिए भारत का ऊटी काफी फेमस है. ब्रिटेन की रानी कही जाने वाली ऊटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. सुहावने मौसम में यहां के चाय बागान और नीलगिरी के खूबसूरत महलों को देखना बेहद खूबसूरत पल होगा.

धर्मशाला

प्राकृतिक सुंदरता  की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश बेहद खास है. कुल्लू-मनाली के पास स्थित धर्मशाला जगह कपल्स के लिए बेस्ट है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ भागसू झरना, चाय के बागान, त्रिउंड ट्रेक, कांगड़ा किला जैसी जगहें घूमनी चाहिए. धर्मशाला का आध्यात्मिक अनुभव आपको शांति से भर देगा.

गोवा

हनीमून डेस्टिनेशन के लिए गोवा काफी रोमांटिक जगह है. यहां आपको अपने प्यार के साथ जरूर आना चाहिए. विशाल नीला सागर, गोवा की नाइट लाइफ, साथ रात की सैर, हर यादगार खूबसूरत रहेगी.

शराब पीने के बाद लोग क्यों खो देते हैं होश, जानें दिमाग पर कैसा करता है असर?

छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Best Tourist Places Best Tourist Place best tourist place in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment