Advertisment

Ramleela Mela 2024: नवरात्र में दिल्ली में इन जगहों पर लगते हैं शानदार दशहरा मेला!

Ramleela Mela 2024: नवरात्रि के दौरान लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ रामलीला मेले में जाते हैं. ऐसे में अगर आप इस साल भी दशहरा मेले का आनंद लेना चाहते हैं तो दिल्ली की इन खास जगहों पर जा कर रामलीला मेले का आनन्द ले सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
j

Ramleela Mela 2024 (Social Media)

Advertisment

Ramleela Mela 2024: देशभर में शारदीय नवरात्रि के साथ-साथ दशहरा भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इन 10 दिनों के दौरान लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ रामलीला मेले में जाते हैं. ऐसे में अगर आप इस साल भी दशहरा मेले का आनंद लेना चाहते हैं तो दिल्ली की इन खास जगहों पर जा कर रामलीला मेले का आनन्द ले सकते हैं.

दिल्ली में इन जगहों पर लगते हैं दशहरा मेला-

रामलीला मैदान

भारत की राजधानी दिल्ली में रामलीला मैदान भी दशहरा मेले के लिए काफी जाना जाता है. ये जगह लाल किला मेट्रो स्टेशन के निकट है. नवरात्रि के दौरान रामलीला मैदान के पास की गलियों में जाकर आप पुरानी दिल्ली के खाने का मजा उठा सकते हैं.

लाल किला मेला

दिल्ली के टॉप दशहरा मेला के लिस्ट में शामिल लाल किला का रामलीला मैदान यहां भी आप मेला देखने जा सकते हैं. यहां लोग दूर-दूर से रामलीला देखने के लिए आते हैं.

रोहिणी रामलीला मेला

अगर आप बड़ा और दशहरे का भव्य मेला देखना चाहते हैं तो दिल्ली के रोहिणी जा सकते हैं. यहां आप घूमने-फिरने के साथ-साथ झूले और स्वादिष्ट खाने का आनंद भी ले सकते हैं.

द्वारका सेक्टर-10 मेला

अगर आप दिल्ली के द्वारका में रहते हैं तो आप दिल्ली के सबसे अच्छे दशहरा मेले में से एक द्वारका सेक्टर-10 मेले में जा सकते हैं. आपको नवरात्रि में यहां बहुत मजा आएगा.

पंजाबी बाग मेला

विशाल दशहरा मेला देखने के लिए आप दिल्ली के पंजाबी बाग भी जा सकते हैं. अगर आप बड़े झूले पर झूलने के शौकीन हैं तो एक बार इस रामलीला मैदान को जरूर एक्सप्लोर करें.

जनकपुरी मेला

अगर आपका घर दिल्ली के जनकरपुरी के आसपास है, तो आप शारदीय नवरात्रि में यहां का मेला देखने जा सकते हैं. खाने-पीने की लजीज चीजों के साथ-साथ यहां शानदार राइड्स का लुत्फ उठाने आप जा सकते हैं.

ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप..

पीरागढ़ी चौक मेला

रामलीला देखने के लिए आप दिल्ली के पीरागढ़ी चौक मेला भी जा सकते हैं. यहां पर बहुत बड़ा मेला लगता है. वहीं, इस रामलीला मैदान में आपको रावण दहन देखने में भी बहुत मजा आएगा.

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

delhi ramleela Delhi Ramleela celebrations Ramleela Delhi Ramleela Maidan
Advertisment
Advertisment
Advertisment