Advertisment

दुनिया का अनोखा होटल! यहां रुकने पर आपको मिलता है दुकान चलाने का मौका!

Air bnb Hotel : आज हम आप को एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे. जहां पर रुकने वाले यात्री रात में होटल में सोते हैं और अगले दिन होटल के नीचे बनी दुकान में किताब बेचते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
j

Air bnb Hotel (Social Media)

Advertisment


Air bnb Hotel :आज के दौर में हर किसी का घूमने का मन करता है. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें घूमना-फिरना काफी पसंद होता है. वो लोग पूरी दुनिया में घूमते रहते हैं. और जब लोग घूमने जाते हैं, तो रुकने के लिए होटल का सहारा लेते हैं. लेकिन आज हम आप को एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे. जहां पर रुकने वाले यात्री रात में होटल में सोते हैं और अगले दिन होटल के नीचे बनी दुकान में किताब बेचते हैं. आइए जानते हैं इस होटल के बारे में विस्तार से.
 
होटल का नाम

जानकारी के मुताबिक, स्कॉटलैंड में एक शहर विगटाउन है. जिसे स्कॉटलैंड का नेशनल बुक शहर कहा जाता है. इस जगह पर एक एयर-बीएनबी होटल है. इस होटल का नाम ओपन बुक है. एयर-बीएनबी होटल की खास बात यह  है कि इसके ऊपर में होटल है, मतलब रहने के लिए कमरा है और नीचे एक किताब की दुकान है. जिसे यहां रुकने वाला चला सकता है. जो यात्री यहां रहेगा वह इस दुकान का दुकानदार बन सकता है और किताबें बेच सकता है.

आपको बता दें कि एयर-बीएनबी होटल उन लोगों के लिए बेहद खास है जिनका कभी-कभी समुद्र किनारे अपना बुक स्टोर शुरू करने का मन होता है. एयर-बीएनबी होटल इतना फेमस हो गया है कि यहां रुकने के लिए भीड़ लगी रहती है. जानकारी के मुताबिक, यह एक चैरिटी संचालित एयर बीएनबी है, जिसे अगस्त 2024 महीने में खोला गया था. इस होटल की शुरुआत विगटाउन फेस्टिवल कंपनी ने की थी. इस होटल में अब तक 450 मेहमान ठहर चुके हैं, जो एयरपोर्ट से बीजिंग आए थे.

ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

बुक लवर्स

इस होटल में आने वाले यात्री अपने अनुसार, बुक शॉप की थीम बदल सकते हैं, किताबों की जगह बदली जा सकती है और किताब पढ़कर आने वाले लोगों से बात भी की जा सकती है. इस वजह से इस होटल में पर बुक लवर्स ही रुकने आते हैं. 

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है 

भारत का ऑफिस कल्चर है दुनिया में सबसे खराब, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

hotel
Advertisment
Advertisment
Advertisment