Travel News: वैसे तो मानसून का मौसम भारत में घूमने के लिए बेहद खास होता है, हर कोई मानसून के मौसम में घूमना पसंद करता है. लेकिन भारत की कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां मानसून के दौरान मौसम खराब रहता है. ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं का ज्यादा खतरा रहता है. खराब मौसम के कारण परिवार के साथ कई जगहों पर यात्रा करना सुरक्षित नहीं होता है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण सड़के फिसलने लगती है, जिससे हादसे का खतरा ज्यादा रहता है. अगर आप भी भारत के इन जगहों पर जा रहे हैं तो यात्रा से जुड़ी तैयारियां कर लेनी चाहिए.
पश्चिम बंगाल
मानसून में यहां बारिश की संभावना अधिक होती है. बंगाल की खाड़ी में "चक्रवातीय गतिविधि" की संभावना हो सकती है. तटीय इलाकों और पूर्वी बंगाल में बारिश की संभावना अधिक हो सकती है. बंगाल के उत्तर-पूर्वी में बाढ़ का असर देखा जा सकता है, क्योंकि मानसून में यहां भारी बारिश और बाढ़ की आशंका रहती है. ऐसे में अगर आप पश्चिम बंगाल जा रहे हैं तो यात्रा जुड़ी तैयारियां करके ही जाएं.
उत्तराखंड
मानसून के मौसम में हर कोई उत्तराखंड घूमना चाहता है. लेकिन इस दौरान यहां जान का काफी खतरा भी रहता है क्योंकि मानसून में यहां पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं आम रहती है. इस लिए अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं तो यात्रा जुड़ी तैयारियां करके ही जाएं.
ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप
असम, मेघालय, नागालैंड
मानसून के मौसम में असम, मेघालय और नागालैंड में काफी असर देखने को मिलता है. मौसम विभाग के मुताबिक, भारत के इन प्रदेश में भारी बारिश की संभावना रहती है. भारी बारिश के कारण पहाड़ी और तटीय इलाकों में भूस्खलन और तूफान की आशंका है. इस लिए अगर आप भारत के इन जगहों पर जा रहे हैं तो यात्रा जुड़ी तैयारियां करके ही जाएं.
ये भी पढे़: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना पितर हो जाएंगे नाराज
ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)