Advertisment

Monsoon Travelling Tips: मानसून में घूमने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, सफर रहेगा और भी सुहाना

Monsoon Travelling Tips: घूमने का असली मज़ा मानसून में ही है लेकिन तब जब आप अपने साथ हर जरूरी सामान लेकर बाहर निकलें, नहीं तो आपको ये मज़ा किरकिरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

author-image
Inna Khosla
New Update
What should you carry this if you are travelling during the monsoon season

Monsoon Travelling Tips( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Monsoon Travelling Tips: मानसून में मौसम में घूमने का मज़ा ही और है. लेकिन यहीं मज़ा आपके लिए सजा भी बन सकती है अगर आप बिना किसी प्लानिंग के घूमने जा रहे हैं. हम आपको मानसून ट्रेवलिंग के कुछ स्मार्ट टिप्स दे रहे हैं जो आपके सफर को और भी सुहाना बना देंगे. मानसून में किस तरह के कपड़े पैक करें, कैसे जूते रखें और ऐसा क्या पैक करें जो आपको सफर में जरूर काम आएगा. आपने अगर पैकिंग करते समय इन चीज़ों को इग्नौर कर दिया तो आपको घूमते समय काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. तो आइए आपको बताते हैं कि मानसून में आपको अपने साथ क्या पैक करके ले जाना है कि आपको सफर में कोई परेशानी ना हो.

मानसून में ट्रेवल कर रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

सबसे पहले तो आप वॉटरप्रूफ बैग में ही अपने कपड़े और अन्य सामान पैक करें

बारिशों के सीज़न में रेनकोट और छाता रखना ना भूलें

गीले कपड़ों  और जूतों को पैक करने के लिए अलग से प्लास्टिक बैग जरुर पैकिंग में रखें

न्यूज़ पेपर अपने बैग में जरूर रखें, अगर आप अचानक से भीग जाएं यहां सुखाने का कोई साधन ना हो तो न्यूज़ पेपर से आप आसानी से सुखा सकते हैं.

मानसून वाले जूते ही कैरी करें, साथ में चप्पल रखना ना भूलें.

कॉर्पोरेट मीटिंग के लिए फॉर्मल शूज़ पहनकर जा रहे हैं तो शू प्रोटेक्टर जूतों के नीचे लगाकर ही कार से बाहर निकलें.

अपने साथ एक शॉल या स्वेटर या जैकेट जरूर लेकर जाएं. मानसून में मौसम की करवट का भरोसा नहीं है. कई जगहों पर रात के समय ठंड बढ़ जाती है.

टॉर्च और हैंड टॉवल पास में जरूर रखें

मेडिकल किट कैरी करना ना भूलें, बुखार, दर्द, बदहजमी की दवा साथ में रखें. मानसून में अकसर पेट खराब होने का खतरा रहता है

पानी की बोतल जरूर कैरी करें. मानसून में पानी बहुत ध्यान से पीना चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा पानी से ही लोगों को इन्फेक्शन होता है.

अगर लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो कार में चॉकलेट, चिप्स और जूस भी रख सकते हैं.

घड़ी हमेशा वॉटरप्रूफ ही पहनें.

मोबाइल के लिए वॉटरप्रूफ कवर लेकर जरुर जाएं.

पावर बैंक के बिना ना निकलें. क्योंकि मानसून में पावर कट की समस्या जगह जगह पर होती है. ऐसे में आपके फोन को आप हमेशान ऑन रखने के लिए पावर बैंक रखें

बाकि आप चाहें तो अपने सफर के खूबसूरत लम्हों को कैद करने के लिए आप अपने साथ अच्छा कैमरा भी कैरी कर सकते हैं.

मानसून में घूमने में बहुत मज़ा आता है लेकिन ये मज़ा तभी है जब आप पूरी तैयारी के साथ घूमने निकलें. तो घूमें और मौज करें

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमें फॉलो कर सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Travel monsoon monsoon travel tips travelling tips
Advertisment
Advertisment