World Tourism Day 2024: आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी का घूमने का मन करता है. ऐसे में अगर आप किसी खास दिन का इंतजार कर रहे हैं तो इस आने वाली विश्व पर्यटन दिवस यानि 27 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ यात्रा का प्लान कर सकते हैं. यह दिन यात्रा करने के लिए काफी अच्छा होता है, आज के हम इस आर्टिकल में आपको भारत के कुछ प्रसिद्ध जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप विश्व पर्यटन दिवस पर अपने दोस्तों के साथ यात्रा का प्लान बना सकते हैं.
कन्याकुमारी
कन्याकुमारी भारत के तमिल नाडु राज्य में स्थित है. कन्याकुमारी के एक तरफ अरब सागर है और दूसरी तरफ हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी है. यह स्थान चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. यहां का नजारा भी बेहद खूबसूरत है. इस जगह पर आप World Tourism Day के मौके पर दोस्तों के साथ आ सकते हैं.
दार्जिलिंग
आप World Tourism Day पर दोस्तों के साथ भारत के राज्य पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग जा सकते हैं. यह जगह खूबसूरत स्थलों में से एक है. दार्जिलिंग को पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है. यहां आप दोस्तों के साथ घूमने के लिए 4-5 दिन का प्लान बना सकते है.
कश्मीर
कश्मीर की खूबसूरती के कारण कश्मीर को भारत में स्वर्ग कहा जाता है. यहां की खूबसूरत वादियां बेहद आकर्षक हैं.यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए एक बारइस जगह पर आप World Tourism Day के मौके पर दोस्तों के साथ जरूर जाएं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड बहुत खूबसूरत जगह है. यहां का आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक दृश्य अत्यंत मनोहारी है. अगर आप कम बजट में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जा सकते हैं.
लेह
लद्दाख की राजधानी लेह है भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. गर्मी के मौसम में इस जगह की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है क्योंकि यहां चारों तरफ अलग-अलग तरह की बर्फ बिखरी होती है. इस जगह पर आप World Tourism Day के मौके पर आपने दोस्तों के साथ आ सकते हैं.
मेघालय
भारत का पूर्वी राज्य मेघालय एक बेहद खूबसूरत जगह है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस जगह पर जरूर जाएं. आप यहां अकेले या दोस्तों के साथ जा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)