Yana Caves: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आज हम आपको भारत के एक ऐसे पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं. जो बेहद खूबसूरत और आकर्षक है. जिसे देखकर पर्यटक उसकी खूबसूरती में डूब जाते हैं. इस पर्यटक स्थल की खास बात ये है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग भी स्थित है. इसीलिए भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर से हर साल लाखों सैलानी यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं और स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन भी करते हैं. इसीलिए यहां आने वाला हर पर्यटक इस स्थान पर जाना नहीं भूलता.
ये भी पढ़ें: World Tourism Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस? जानें इसका महत्व और इतिहास...
दरअसल, दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में तमाम टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं इनमें से एक है पश्चिमी घाट की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला. इन्हीं अद्भुत रॉक संरचनाएं में कुमटा के जंगलों के मौजूद है याना गुफा. जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाता है. ये रॉक संरचनाएं कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ क्षेत्र में पश्चिमी घाट की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला में मौजूद हैं.
हरे भरे जंगल के बीच मौजूद है ये गुफा
याना की ये मनोरम और खूबसूरत गुफाएं हरियाली की गोद में जंगल के बीचोंबीच स्थित है. इन गुफाओं तक पहुंचने के लिए आपको खूबसूरत जंगल के बीच से होकर गुजरना होगा. यहां 700 मीटर से ज्यादा हिस्से में फॉरेस्ट ट्रैकिंग के बाद 3 किलोमीटर के दायरे में लाइमस्टोन चट्टानें मौजूद हैं. ये स्थान ट्रैकिंग, जंगल सफारी, झरने, अद्भुत प्राकृतिक संरचना और अपने स्वयंभू शिवलिंग के लिए जाना जाता है. ये जगह भारत का दूसरा और कर्नाटक का पहला सबसे स्वच्छ स्थान है.
ये भी पढ़ें: World Tourism Day 2023: दुनियाभर में मशहूर है भारत की ये जगहें! घूमने के लिए हर साल आते हैं विदेशी
यहां मौजूद हैं स्वयंभू शिवलिंग
बता दें कि इस पहाड़ी गुफा में भगवान शिव का एक स्वयंभू शिवलिंग मौजूद है. इस शिवलिंग का अभिषेक प्राकृतिक तरीके से किया जाता है. जो हैरान करने वाला है. स्थानीय लोगों के बीच ये शिवलिंग गंगोद्धव महादेव के नाम से प्रसिद्ध है. यहां पर देवी दुर्गा की चंडिका अवतार की कांस्य की मूर्ति भी मौजूद है.
ये है टूरिस्ट अट्रैक्शन
इसके साथ ही याना गुफा से 10 किमी की दूरी पर विभूति वॉटरफॉल मौजूद है. ये झटना 30 फीट की ऊंचाई से गिरता है लेकिन ये तीन से चार स्टेप में बहता है. पर्यटक यहां पर स्विमिंग का आनंद भी ले सकते हैं. प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिए ये जगह अद्भुत है.
ये भी पढ़ें: World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस पर घर बैठे घूमें दुनिया के सात अजूबे, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग
याना रॉक्स देखने के लिए ऐसे पहुंचें
इस शानदार जगह पर पहुंचने के लिए आप बेंगलुरु, पणजी, मुंबई, मंगलोर, हुबली से सड़क मार्ग के जरिए जा सकते हैं. आप यहां रेल मार्ग से भी पहुंच सकते हैं. इसके लिए सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन हुबली है. यहां से याना रॉक्स की दूरी 141 किलोमीटर है. वहीं सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भी हुबली में ही है जो याना गुफा से 174 किमी दूर है.
Source : News Nation Bureau