Happy Independence Day 2024: 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए काफी खास होता है. इस दिन को हर कोई पूरे जोश और जज्बे के साथ मनाता है. हर साल देशभर में बड़े धूमधाम से इसे मनाया जाता है. दरअसल, इसी दिन भारत ने 1947 में ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी. लोग अपने घर और ऑफिस को सजाते हैं. रंगोली बनाते हैं और तिरंगा के रंग में रंग जाते हैं. ऐसे ही कपड़े भी पहनते हैं. 15 अगस्त को क्या पहनें? अगर आप भी ये सोच रही हैं तो आप इन कपड़ों से एक सिंपल आइडिया ले सकती हैं कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर क्या पहनना है.
तीन रंग की साड़ी
साड़ी भारतीय विरासत का एक खूबसूरत प्रतीक है. यह स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं के लिए एक लोकप्रिय अच्छा विकल्प हो सकती है. लड़कियां एथनिक लुक के लिए स्वतंत्रता दिवस पर तीन रंग की साड़ी पहन सकती हैं. आप केसरिया, सफेद या हरे रंग की रेशम की साड़ी पहन सकती हैं. इसके अलावा, इन दिनों कॉटन और ऑर्गैंजा कपड़े से बनी साड़ियां भी ट्रेंड में हैं.
खादी कपड़े से बनी ड्रेस
स्वतंत्रता दिवस पर आप बेज या भूरे जैसे हल्के रंगों वाली खादी ड्रेस पहनकर सुंदर दिख सकती हैं. खादी के कपड़े आरामदायक होते हैं और पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं. अगर आप ड्रेस नहीं पहनना चाहती तो खादी का कुर्ता-पैजामा चुनें.
कॉटन सॉलिड कुर्ती
ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए सफेद कुर्ती स्वतंत्रता दिवस के लुक के लिए एकदम सही विकल्प है. इसे आप सिर्फ इस मौके पर ही नहीं बल्कि कई दूसरे इवेंट पर भी पहन सकती हैं. अगर सूट की मंदारिन कॉलर होगी तो काफी अच्छी लगेगी. इसे जींस या लेगिंग के साथ तिरंगे दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं.
लंबी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप
स्वतंत्रता दिवस पर लंबी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. केसरिया, सफेद या हरे रंग की एक लंबी स्कर्ट चुनें, जिसमें भारतीय प्रिंट शामिल हों. इसे सफेद या किसी पेस्टल रंग वाले प्यारे-से क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल करें.
धोती पैंट के साथ कुर्ता
पारंपरिक लुक के लिए आप धोती पैंट के साथ कुर्ता पहन सकती हैं. संतरे वाले नारंगी या मोर वाले हरे रंग का चुनाव करें. इसे सफेद रंग की धोती पैंट के साथ स्टाइल करें, जो स्वतंत्रता दिवस की भावना की झलक पेश करेगी. आप इस पोशाक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए रेशमी कुर्ता और प्रिंटेड धोती पहन सकती हैं.
ट्राई कलर दुपट्टा
सफेद कुर्ता-पैजामा सभी के पास होता है. ऐसे में आप इसके साथ ट्राई कलर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. इसे पहनकर बेहद सुंदर और सादगी से भरपूर दिख सकती हैं. ट्राई कलर दुपट्टा हर महिला और लड़की के लिए जरूरी है. आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं और इसमें आपको अधिक शॉपिंग की भी जरूरत नहीं होगी. शिफॉन फैब्रिक से बना यह दुपट्टा काफी हल्का होता है.
ट्राई कलर की चूड़ियां
ट्राई कलर की चूड़ियां आपको काफी अच्छा लुक दे सकती हैं. अगर आप 15 अगस्त पर तीन रंग की ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ तीन रंग की चूड़ियां भी पहन सकती हैं. अगर चूड़ी को कुर्ती सेट या साड़ी के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: यंग गर्ल्स स्टाइलिश लुक के लिए ट्राय करें Anushka Sen की जैसी ये Jeans