Advertisment

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ में ट्राई करें सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड साड़ियां, देखते ही रह जाएंगे पिया

Karwa Chauth 2024: 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. महिलाओं ने शॉपिंग करना शुरू दिया है. कई महिलाएं अभी भी कंफ्यूजन में हैं कि इस खास दिन पर क्या पहनें?

author-image
Neha Singh
New Update
saree main

celebrities inspired sarees

Advertisment

Karwa Chauth 2024: सुहागिन महिलाएं 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. व्रत के लिए महिलाओं ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. महिलाओं ने शॉपिंग करना शुरू दिया है. कई महिलाएं अभी भी कंफ्यूजन में हैं कि इस खास दिन पर क्या पहनें? अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इस बार करवा चौथ पर अपने लिए नया लुक पाना चाहती हैं तो आप ये साड़ियां ट्राई कर सकती हैं. आज हम आपके लिए साल 2024 की ट्रेंडिंग साड़ियां लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपना जलवा बिखेरा है. 

saree main 222213

करवा चौथ पर लाल रंग का खास महत्व होता है. इस मौके पर आप लाल रंग की साड़ी और लाल चुंदरी से ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं. गले में हार, मांग टीका और चूड़ियां आपके लुक को पूरा करेंगे. उस पर लाल रंग की बिंदी आपके चेहरे पर चार चांद लगा देगी. लेकिन मेकअप न्यूड करें, ताकि आपका चेहरा नेचुरली खिला-खिला लगे. 

saree main 22221

लाल बनारसी साड़ी के सामने सबकुछ फीका नजर आता है. करवा चौथ पर आप लाल रंग की बनारसी साड़ी और गोल्डन जूलरी कैरी करें. अगर ये आपकी पहली तीज है, तब तो ये लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस लुक के साथ भी मेकअप बिल्कुल लाइट करें. 

saree 3

अगर आप करवा चौथ पर साड़ी की जगह लहंगा पहनना चाहती हैं, तो उसके साथ ऐसा लुक खूब जचेगा. मांग टीका, गले में हार, स्टेटमेंट रिंग और नथ आपके लुक को पूरा करेंगे. इस लुक के साथ छोटी बिंदी लगाएं, ताकि आपका चेहरा ज्यादा भरा-भरा न लगे. 

saree main 2222

करवा चौथ पर आप लाल के अलावा, हरे रंग की भी साड़ी पहन सकती हैं. चंदेरी या बनारसी सिल्क की साड़ी के साथ गजरा लगा जूड़ा और जूलरी आपके लुक को निखार देंगे. इसके साथ आप मैचिंग बिंदी लगाएं और मेकअप लाइट ही करें. 

saree

मरून या किसी और गाढ़े रंग की साड़ी इस त्योहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसके साथ ही, आप मैचिंग चूड़ियां और जूलरी पहनें. इसके अलावा, छोटी बिंदी लगाएं और लाइट मेकअप करें. 

saree main 22

करवा चौथ पर ये लुक आपको बिल्कुल नई दुल्हन होने का एहसास कराएगा. इस लुक के लिए कोई हैवी साड़ी पहनें और लाल या गुलाबी रंग को चुनें. इसके साथ जूड़े में गजरा लगाएं और जूलरी पहनें. यकीन मानिए, इस लुक में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी. 

यह भी पढ़ें: करवा चौथ से पहले चमकाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चमक देखकर चार सहेलियां पूछेंगी राज

karwa chauth look karwa chauth look in red saree karwa chauth look ideas Karwa Chauth 2024 Karwa Chauth Outfit Ideas Bollywood Karwa Chauth Dresses Karwa Chauth Special Dress Karwa Chauth Fashion
Advertisment
Advertisment
Advertisment