सावन के शुरु होते ही हर कोई त्योहारों की तैयारी में लग जाता है. कभी हरियाली तीज तो कभी नाग पंचमी तो कभी रक्षाबंधन त्योहारों का सिलसिला यूहीं लगा रहेगा. त्योहार इतनी जल्दी आ जाते है कि प्रिपरेशन का टाइम ही नहीं लगता है. ऐसे में आप घर पर पहले ही कुछ प्रिपरेशन कर लें. जिससे आपके पास त्योहारों के लिए टाइम बच जाता है. सिर्फ इन थोड़ी सी चीजों से घर पर ही सजाएं सुंदर थाली.
गोटा का करें इस्तेमाल
गोटा वर्क काफी सुंदर और खूबसूरत लगता है. आप अपनी थाली पर साइड में गोटा चिपकाएं. इससे आपकी थाली में काफी स्पेस रहेगा. वैसे तो अगर आप चाहे तो गोटे को थाली के बीच में भी लगा सकती हैं.
मिरर का करें यूज
आप गोटा का इस्तेमाल करने के बाद उस पर मिरर भी चिपका सकती हैं. आप अलग अलग रंग के मिरर यूज कर सकती हैं. इससे आपकी थाली काफी सुंदर लगेगी.
फूलों का करें इस्तेमाल
आप थाली को सजाने के लिए फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप अपनी थाली के साइड में फूलों को रखें और उससे सजाएं. इसके साथ ही आप पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
बीच में लगाएं दिए
आप अपनी थाली के बीच में दिए लगा लें. साथ ही साइड में अपना पूजा का सामान रखें.
घूंघरू का करें इस्तेमाल
आप इसके अलावा घूंघरू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आप थाली के साइड में घंघरू लगा सकती हैं.