Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह का पर्व हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण हिंदू अनुष्ठान है. इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम जी और तुलसी माता का विवाह कराए जाने की परंपरा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का बेहद महत्व है. इसे देव उठनी एकादशी भी कहते हैं. यह पवित्र परंपरा हिंदू संस्कृति में शादी व शुभ कार्यों की मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु जागते हैं और उनकी शादी शालिग्राम जो कि भगावन विष्णु के ही स्वरूप हैं उनसे होती है. तुलसी विवाह पर मंडप बनाकर माता को दुल्हन की तरह सजाया जाता है, भोग लगाया जाता है और धूप जलाकर भगवान की पूजा होती है. ये एक सुंदर और सरल प्रक्रिया है, जिसमें तुलसी की विशेष सजावट की जाती है. तो आइए जानते हैं तुलसी विवाह पर मंडप कैसे बनाएं.
सबसे पहले स्थान चयिनत करें
तुलसी विवाह के लिए मंडप सजाने के लिए सबसे पहले स्थान चयिनत करें. इसके बाद जहां तुलसी का पौधा रखा है, उस स्थान को साफ करें. यह सुनिश्चित करें कि स्थान पवित्र और व्यवस्थित हो. अगर आपके पास तुलसी चौरा है तो आप आसानी से इसके पास मंडप बना लेंगे.
मंडप का ढांचा करें तैयार
इसके बाद ईख और केले के पत्ते के जरिए मंडप का ढांचा बनाएं. इसे ऐसे बनाएं कि दो तरफ से आमने सामने ईख हो और दो तरफ से आमने सामने केले का पत्ता हो. इन सबको नीच और ऊपर से ऐसे बांधें कि ये हिल न पाए. मंडप की ऊंचाई ऐसी रखें कि उसमें सजावट और पूजा आराम से हो सके.
ऐसे सजाएं मंडप
तुलसी विवाह के लिए मंडप के चारों ओर और तुलसी के पौधे के ऊपर फूलों की माला लगाएं. इसके अलावा पत्तों की माला से मंडप सजाएं. यह मंडप को पारंपरिक और सुंदर लुक देता है. इसके चारों ओर रंगोली बनाएं. मंडप के चारों कोनों पर दीपक रखें. यह मंडप को शुभ और आकर्षक बनाता है.
मैया को उढ़ाएं चुनरी
सबसे अंत में मंडप के चारों ओर रंगीन वस्त्र या चुनरी लगाएं. तुलसी चौरे पर चुनरी और सुंदर वस्त्र चढ़ाएं. नारियल, बंदनवार, रंग-बिरंगी झंडियां, और पत्तों के झालर से मंडप को और भी आकर्षक बना सकते हैं.
दीपक लगाना न भूलें
मंडप सजने के बाद सबसे अंत में मंदिर के चारों ओर छोटे-छोटे दीयों का दीपोत्सव जैसा प्रकाश करें. झालरों का उपयोग करके भी इसे चमकदार बना सकते हैं. इस तरह से सजाए गए मंडप में तुलसी विवाह करें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2024: माता तुलसी को लगाएं ये खास भोग, समस्त बाधाओं का होगा अंत