Diwali 2024: यूं तो दिवाली का त्योहार अपने साथ ढेरों खुशियां साथ लेकर आता है. लेकिन अगर इस दिवाली आपके घर नन्हें-मुन्हें बच्चे की किलकाली गूंजने वाली है तो आप आप लक्ष्मी-गणेश से जुड़े कुछ यूनिक नाम रख सकते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी जैसे गुण देखना चाहते हैं तो ये यूनिक बेबी नेम लिस्ट आपकी मदद कर सकती है. इस लिस्ट में दिए गए सभी नाम बेहद अलग और खूबसूरत हैं. वैसे भी हिंदू धर्म में माना जाता है कि बच्चे को दिए जाने वाले नाम का उसके जीवन पर गहरा असर पड़ता है. यही वजह है कि सभी पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम बेहद सोच-समझकर रखते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
गणेश जी के नाम फॉर बेबी बॉय
अद्वैथ- जो अनोखा और अनूठा हो, उसे अद्वैथ कहते हैं. सभी देवताओं में गणेश जी को सबसे अलग माना जाता है, इसलिए उन्हें अद्वैथ भी कहा जाता है.
अथर्व-अथर्व का शाब्दिक अर्थ है ज्ञान. यह नाम गणपति भगवान का भी एक नाम है. अगर आपको अ अक्षर से अपने बच्चे का नाम रखना है और कुछ ट्रेंडी का पसंद है, तो यह काफी अच्छा साबित हो सकता है.
अश्ऋथ- आश्रय देने वाले और रक्षा करने वाले को अश्ऋथ कहते हैं. भगवान गणेश को भी इस नाम से जाना जाता है.
शुभम- शुभम नाम का शाब्दिक अर्थ होगा हर कार्य को शुभ करने वाला. गणपति जी को हमेशा शुभ माना गया है और इस कारण ही उन्हें शुभ कहा जाता है.
विनायक- गणपति बप्पा को विनायक नाम से भी बुलाया जाता है. उनके इस नाम का अर्थ 'बाधा हटाने वाला' होता है. अपने बच्चे का ये यूनिक नाम भी रख सकते हैं.
कवीश- कवीश का मतलब है कवियों का राजा जिसे भगवान गणेश की उपाधि माना गया है.
गौरिक- बेबी बॉय के लिए गौरिक बहुत प्यारा और यूनीक नाम है. भगवान गणेश के अनेक नामों में से एक नाम गौरिक भी है.
विकट- विकट का मतलब है बड़ा या विशाल. गणपति को उनके आकार के लिए विकट माना जाता था. अगर आपको बच्चे का नाम थोड़ा यूनिक रखना है, तो विकट नाम रखा जा सकता है.
बेबी गर्ल के लिए मां लक्ष्मी के नाम
पद्मिनी- कमल जैसी सुंदर
ऐश्वर्या- धन, सम्पदा
अदित्रि- मां लक्ष्मी को अदित्रि के नाम से भी जाना जाता है. अदित्रि नाम का मतलब होता है सर्वोच्च सम्मान या सीखा हुआ.
देवाश्री- मां लक्ष्मी को देवाश्री भी कहा जाता है.
कल्याणी- कल्याणी नाम का मतलब होता है सबसे ज्यादा शुभ. आप अपनी बेटी के लिए मां लक्ष्मी के इस नाम को भी चुन सकते हैं.
उर्वी- मां लक्ष्मी को भी उर्वी कहा जाता है. आप अपनी बेटी को देवी लक्ष्मी का यह प्यारा-सा नाम दे सकते हैं.
ये भी पढे़: जावेद हबीब ने बताया डैंड्रफ हटाने का नुस्खा, बच्चों के लिए भी सुरक्षित