Unique Baby Name: सावन का महीना चल रहा है और शिव जी की महीमा वाली महीना है, इस महीने को बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसे में अपने बेटे के लिए एक सुंदर और ट्रेंडिंग नाम की तलाश कर रहे हैं तो आप आपके लिए हम लेकर आएं हैं, कुछ सुंदर और ट्रेनिंड नेम इन नामों कि लिस्ट से आपको पसंद आता हैं, तो रख सकते हैं. शिव की वैसे तो कई नाम है. 108 शिव जी के नामों में से आप अपने बेटे का नाम रख सकते हैं. ये नाम बल्कि सुंदर हैं, बल्कि बहुत ही मीनिंगफुल है. कहा जाता है कि भगवान के नाम अपने बच्चों के नाम रखने से आप भगवान का नाम बार-बार लेते हैं.
ये रहे भगवान शिव के नाम के ऑप्शन
- भव-भव शिव जी का ही एक नाम है, जिसका अर्थ है संसार के रूप में प्रकट होने वाला.
- त्रिलोकेश-त्रिलोकेश का मतलब है तीनों लोकों का स्वामी,भगवान शिव का बहुत ही प्यारा नाम है.
- शितिकंठ-शितिकंठ से आप केवल शिति नाम भी रख सकते हैं, वैसे शितिकंठ का मतलब होता है सफेद कंठ वाला.
- विरुपाक्ष-विरुपाक्ष बिल्कुल यूनिक नाम लगेगा. जिसका अर्थ होता है तीन नेत्रो वाला.
- वृषांक-वृषांक का अर्थ है बैल के चिह्न वाली ध्वजा लिए शिव. ये काफी यूनिक और ट्रेंडिग है.
- सामप्रिय- इसका अर्थ होता है समान रूप से सबको प्रेम करने वाला.
- स्वरमयी-इस नाम का मतलब होता है भगवान शिव जो सातों सुरों में रहते हैं.
- अनीश्वर- अनीश्वर का अर्थ है जो स्वयं खुद का स्वामी है.
- हवि- हवि यज्ञ में दी जाने वाली आहुति रुपी द्रव्य हैं.
ये भी पढ़ें-सावधान! ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने से खराब हो जाएंगे आपके ये बॉडी पार्ट्स
ये भी पढ़ें-मैं ही क्यों.. Boss जानबूझकर कर रहा टारगेट? ऐसे दें करारा जवाब..
ये भी पढ़ें-क्या आपको भी बनना है बुद्धिमान? लाइफस्टाइल में शामिल करें ये 7 आदतें, दिखेंगे दूसरों से अलग
ये भी पढ़ें-August Travel Destinations: मौज-मस्ती के लिए दोस्तों संग अगस्त में यहां बनाएं घूमने का प्लान