Friendship Day: फ्रेंडशिप डे आज उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दोस्ती यानी ढेर सारी मौज-मस्ती, बहुत सारा प्यार और बुरे वक्त का सबसे बड़ा सहारा…यही वजह है कि बेहतर जीवन जीने के लिए दोस्तों का होना बहुत जरूरी माना जाता है. आज के दिन को खास और यादगार बनाने के लिए आप दोस्तों के साथ दिल्ली-एनसीआर की कुछ जगहों की सैर कर सकते हैं. हम आपको कुछ बेहतरीन जगहे बता जा रहे हैं जहां पर आप प्राकृतिक खूबसूरत नजारों के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही कुछ ऐसी जगह भी बताएंगे जहां पर जाकर आपको विदेश जैसी फीलिंग आएगी. सबसे मजेदार बात यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी.
कनॉट प्लेस
राजधानी दिल्ली के केंद्र में बसा कनॉट प्लेस यहां का सबसे फेमस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है. स्ट्रीट शॉपिंग से लेकर कई बड़े ब्रांड्स के आउटलेट आप यहां देख सकते हैं. इसके अलावा, खूबसूरत कैफे, पब और रेस्टोरेंट की भी यहां कोई कमी नहीं है. सेंट्रल प्लाजा को जॉर्जियन स्टाइल में डिजाइन किया गया है.
दि ग्रैंड वेनिस मॉल
ग्रेटर नोएडा में स्थित 'दि ग्रैंड वेनिस मॉल' इटैलियन थीम पर आधारित है जहां पर आप वेनिस शहर जैसी बोट राइड का मजा ले सकते हैं. ये नजारा देखकर आपको ऐसा जरूर लगेगा कि आप विदेश में हैं.
चंपा गली
अगर आप दोस्तों के साथ अच्छी शाम का मजा लेना चाहते हैं तो दिल्ली के साकेत में स्थित चंपा गली में जा सकते हैं. यहां पर आपको शानदार कैफे और हैंडीक्राफ्ट स्टोर्स मिल जाएंगे. यहां कि खास बात कंकड़ से ढकी सड़के हैं. जब इन पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी पड़ती है तो नजारा देखने लायक होता है.
वेस्ट टू वंडर थीम पार्क
दिल्ली के सराय काले खां में आपको दुनिया की कई फेमस जगहों के नजारे एक साथ देखने को मिल जाएंगे. यहां पर दुनिया से 7 अजूबों को शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है. जैसे कि ग्रेट पीरामिड ऑफ गिजा, रोम का कोलोसियम, ब्राजील का रीडीमर, न्यूयॉर्क का स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, इटली का पीसा और एफिल टॉवर शामिल हैं.
कल्चर गली
गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स की कल्चर गली में अलग-अलग थीम पर आधारित रेस्टोरेंट हैं जहां पर जाकर आपको अच्छा लगेगा और विदेश घूमने जैसी फीलिंग भी आएगी.
राजा नाहर सिंह पैलेस
19वीं शताब्दी में बना ये राजा नाहर सिंह पैलेस सैलानियों को बहुत ही पसंद आता है. अगर आप दिल्ली एनसीआर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप राजा नाहर सिंह पैलेस घूमने जा सकते हैं. इसकी दूरी दिल्ली एनसीआर से लगभग 62 किलोमीटर है इसे बल्लबगढ़ फोर्ट पैलेस के नाम से भी जाना जाता है.
धौला कुआं
धौला कुआं से 40 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान दिल्ली एनसीआर की एक बहुत ही बेहतरीन जगह है. यहां पक्षियों के करीब 250 से भी ज्यादा प्रजातियां है. आप पार्क में घूमने के लिए 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आ सकते हैं यहां आपको बहुत ही खुशनुमा माहौल मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों की कलाईयों पर बांधे इस कलर का बैंड, जानिए इसके रंगों में छिपा खास संदेश