kitchen Tips: बारिश के दिनों में अक्सर अखरोट में सीलन आ जाती हैं. आज हम आपको और नट्स की तुलना में कैसे अखरोट को स्टोर करना है इसके बारे में बताने जा रहे हैं. अखरोट एकमात्र ट्री नट है जिसमें पर्याप्त मात्रा में प्लांट बेस्ड ओमेगा 3 एकएल होता है. इसलिए यह अन्य नट्स की तुलना में अखरोट अपने हेल्दी फैट की वजह से अपनी फ्रेशनेस को खो देता है. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि हम अखरोट को बड़े ही सही तरीके से पैक कर के जार में रख देते हैं लेकिन इसके बाद भी उसमें सीलन आ जाती है. आइए जानते हैं कैसे बारिश के दिनों अखरोट में सीलन आने से बचाया जा सकता है.
फ्रेशनेश को बरकरार रखेगा फ्रिज
अगर आप चाहते हैं कि आपके अखरोट की फ्रेशनेश बरकरार रहे तो आप उसे फ्रिज में रखना शुरू कर दें. अखरोट को आप फ्रिज में स्टोर रखेंगे तो यह लंबे समय तक फ्रेश रहेगा. दरअसल अखरोट की शेल्फ लाइफ बाहर की रोशनी में कम हो जाती है इसलिए इसे डार्क जगह पर स्टोर कर के रखेंगे जैसे कि फ्रिज में तो यह लंबे समय तक अपनी शेल्फ लाइफ बरकरार रखेगा. आपको किस जगह पर फ्रिज में इसे स्टोर करना चाहिए यह भी हम आपको बताएंगे.
बढ़ेगी अखरोट की शेल्फ लाइफ
जैसे कि आपको अखरोट को एक महीने तक इस्तेमाल करना है तो आप इसे रेफ्रिजरेटर में रखें नहीं तो लंबे समय तक इस्तेमाल करना है तो आप इसे फ्रीजर में रख सकते हैं. फ्रिजर में इसकी लाइफ 1 साल तक रह सकती है. अखरोट को बस आपको मन करें फ्रिज से निकाले और खाले.
फ्रिज में अखरोट रखने का तरीका
1. फ्रिज में अखरोट रखते वक्त इसे किसी जार में रखे.
2. अखरोट को रखने के लिए रिसेलेबल फ्रिजर बैग का भी कर सकते हैं इस्तेमाल.
3. अखरोट को एक साथ फोड़कर निकाल कर नहीं रखें बल्कि जितनी जरूरत हो उतना निकाले और स्टोर करे.
4. अब आप समझ गए होंगे कि अखरोट की शेल्फ लाइफ कैसे आप बढ़ा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: नारियल पानी से घर पर तैयार करें Anti Tanning Toner, स्किन सेल्स होंगे रिपेयर