अच्छे फिगर की चाहत में Tight Bra पहनना पड़ सकता है भारी, जानलेवा बीमारी होने का रिस्क!

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन में बताया गया है कि टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) का खतरा बढ़ जाता है. आइए जानते हैं इस दावे के पीछे कितनी है सच्चाई.

author-image
Neha Singh
New Update
Tight Fitting Bra

Tight Fitting Bra

Advertisment

Tight Fitting Bra: अच्छे फिगर और अट्रैक्टिव लुक के लिए लड़कियां हमेशा टाइट ब्रा पहनती हैं. परफेक्ट लुक के लिए वो हमेशा ड्रेस के साथ फिटिंग वाली ब्रा पहनने को तवज्जो देती हैं. ब्रा पहनना लगभग हर महिला के लिए जरूरी होता है और होना भी चाहिए. लेकिन क्या आपको पता है परफेक्ट फिगर के साथ-साथ आपका कम्फर्टेबल होना भी जरूरी होता है. ब्रा न केवल ब्रेस्ट को सपोर्ट देने में भी मदद करती है बल्कि महिलाओं के लुक को बेहतर और आकर्षक दिखाने में भी मदद करती है. लेकिन क्या आपको पता है टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का रिस्क रहता है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन में बताया गया है कि टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) का खतरा बढ़ जाता है. आइए जानते हैं इस दावे के पीछे कितनी है सच्चाई. 

सांस लेने में हो सकती है दिक्कत 

जो महिलाएं टाइट फिटिंग ब्रा (tight fitting bra)पहनती हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. दरअसल, टाइट ब्रा पहनने से आपके चेस्ट पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण फेफड़े प्रभावित होते हैं और सांस लेना मुश्किल हो जाता है.

शरीर के इन हिस्सों में दिक्कत 

टाइट ब्रा पहनने की वजह से शरीर के कई हिस्सों में दर्द हो सकता है. महिलाओं की गर्दन, कंधों और पीठ में दर्द हो सकता है. टाइट ब्रा की वजह से कंधे पर मौजूद पट्टियां त्वचा में धंस सकती हैं, जिससे अकड़न, सर्वाइकल में दर्द और सिरदर्द हो सकता है. इसके अलावा अंडरवायर वाली ब्रा पहनने से यह ब्रेस्ट के टिश्यूज में घुस जाती है, जिससे ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है.

झनझनाहट और सूजन की समस्या 

टाइट ब्रा पहनने की वजह त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं. महिलाओं को जलन, झनझनाहट और पोर्स में सूजन आ सकती है. फॉलिकुलिटिस, डर्मेटाइटिस, हीट रैश और पित्ती हो सकती है. साथ ही बैक्टीरिया और फंगस आसानी से पोर्स में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे संक्रमण हो सकता है.

खराब बॉडी पोश्चर

टाइट ब्रा पहनने की वजह से कंधों पर दबाव पड़ सकता है, जिससे आपकेे बॉडी पोश्चर पर बुरा असर पड़ता है और आपका बॉडी पोश्चर खराब हो सकता है.

टाइट ब्रा पहनने से होता है ब्रेस्ट कैंसर?

 ब्रा पहनना एक व्यक्तिगत पसंद है. ब्रा पहनने या न पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने के बीच कोई खास कनेक्शन अब तक सामने नहीं आया है. क्योंकि इसे लेकर रिसर्च में पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. कई रिसर्च में यह बात जरूर साबित हुई है कि अंडरवायर ब्रा लिम्फ में ब्लड सर्कुलेशन को बाधित कर सकती है. जो ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकती है. ब्रा पहनकर सोना है या नहीं एक व्यक्तिगत पसंद है.

क्यों होता है ब्रेस्ट कैंसर?

ब्रेस्ट कैंसर होने की मुख्य वजह खराब खानपान, मोटापा और खराब लाइफस्टाइल के अलावा जेनेटिक कारण भी हो सकती है. इसके अलावा रेडिएशन और ज्यादा शराब पीने के कारण ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है. प्रेग्नेंसी के दौरान भी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो जाती है. सिर्फ बढ़ती उम्र ही ब्रेस्ट कैंसर का कारण नहीं होती बल्कि यह कम उम्र में भी हो सकता है. इसलिए महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: खतरा! हमेशा इन 10 गंभीर बीमारियों के साएं में रहती हैं महिलाएं, इग्नोर करना प्राणघातक

tight bra tight bra side effects side effects of tight bra tight bra ke nuksan unknown facts about breast cancer breast facts and myths
Advertisment
Advertisment
Advertisment