Weird wedding tradition: दुनियां में अलग-अलग हिस्सों में काफी अलग-अलग रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं. कई बार ऐसी परंपराएं सुनने या देखने को मिल जाती हैं कि लोग सोच में पड़ जाते हैं कि वाकइ ऐसा होता है भी है. ऐसी ही एक अजीब रिवाज है जहां नई नवेली दुल्हन पर थूका जाता है. जब कोई नई दुल्हन शादी के बाद घर आती है तो उसका स्वागत धूमधाम से किया जाता है. लेकिन ये रिवाज सुनकर आप जरूर दंग रह जाएंगे. ऐसा सिर्फ एक जगह नहीं होता बल्कि कई देशों में ऐसी ही कुछ अजीब चीजें होती हैं. यह अनोखी परंपरा अफ्रीकी और एशियाई देशों में निभाई जाती है. आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में.
नाइजीरिया: इस देश के कुछ क्षेत्रों में शादी के बाद दुल्हन पर थूकने की पारंपरा है. ऐसा माना जाता है कि इससे परिवार के बीच का बंधन मजबूत होता है. इसे दुल्हन के लिए समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
इथियोपिया: यहां भी कुछ ऐसी ही अजीब परंपरा देखने को मिलती है. शादी के दौरान दुल्हन के ऊपर थूकने का रिवाज है, जिसे विशेष रूप से शुभ माना जाता है. यह दुल्हन को बुरी नजर से बचाने के लिए किया जाता है.
भारत: आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन भारत के कुछ समुदायों में भी इस प्रकार की परंपरा देखने को मिलती है, जहां दुल्हन को शुभकामनाएं देने के लिए कुछ विशेष क्रियाएं की जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें : खूंखार महारानी! जवान और सुंदर दिखने के लिए कुंवारी लड़कियों के साथ करती थी ऐसा घिनौना काम