Weird Tradition: शादी का जो मामला होता है. उसमें मां-बाप अपने बच्चे की भी काफी कम सुनते है. वहीं वो इसका फैसला खुद ही लेना पसंद करते है. लेकिन आज कल मां-बाप ने ये फैसला बच्चों को लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ रखा है. ऐसे में ये एक गांव है, जहां अगर आप अपने ही गांव के लड़के से शादी करते है, तो आपको लाखों रुपए मिलेंगे. भारत में जितने भी धर्म और जनजाति के लोग रहते हैं, उनके शादी करने का तरीका बिल्कुल ही अलग होता है. हर जगह आपको शादी के रस्म अलग देखने को मिल जाते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते है.
इस गांव में है ये स्कीम
ये स्कीम जापान के एक गांव की है. जहां पर लड़कियों को सरकार इसलिए पैसे देती है, ताकी वो गांव के लड़कों से शादी कर सके. हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान की सरकार ने शादियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की स्कीम लाई थी. सरकार के मुताबिक लड़कियों को प्रोत्साहित किया जा रहा था.
इतने पैसे दिए जाते थे
रिपोर्ट के मुताबिक 600,000 yen यानि 3 लाख 52 हज़ार रुपये लेकर गांव के लड़के से शादी करे. सरकार का इसके पीछे का उद्देश्य गांव से पलायन को रोकना था. ऐसे में सरकार ने उन लड़कियों को इंसेंटिव ऑफर किया था, जो टोक्यो छोड़कर ग्रामीण इलाके में शादी करके जाएंगी. जानकारी के मुताबिक लोगों का काफी विरोध देखने को मिला था. इसकी वजह से सरकार को अपनी स्कीम वापस लेनी पड़ी थी. लेकिन सरकार इस स्कीम के माध्यम से गांव का पलायन रोकने का प्लान बनाया था.
बच्चे पैदा करने के लिए भी दिए पैसे
इस स्कीम को लेकर विपक्ष और सोशल मीडिया पर भी लोगों का काफी विरोध देखने को मिला. जिसकी वजह से सरकार को अपनी स्कीम वापस लेनी पड़ गई. वैसे चीन में इस तरह की स्कीम काफी सामान्य हैं. मार्च में यहां के गुआंगडॉन्ग प्रांत में लोगों को शादी और बच्चे पैदा करने पर पैसे ऑफर किए गए थे. यहां तक कि 25 साल या उससे यंग लड़कियों के शादी करने और बच्चे को जन्म देने पर भी पैसे ऑफर किए जा रहे थे. क्योंकि जापान में जन्म दर घट रही है और आबादी बूढ़ी हो रही है, ऐसे में सरकार ऐसी स्कीम्स के जरिये पॉपुलेशन को प्रमोट करना चाहती है.
ये भी पढ़ें - अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ रोज संबंध बनाते है, आज ही जानें एक्सपर्ट की राय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)