Dev Uthani Ekadashi 2024: 12 नबंवर को देव उत्थान एकादशी से बैंड-बाजा-बारात की शुरूआत हो जाएगी. चार माह के बाद श्रीहरि अपनी निद्रा से जागने वाले हैं. ऐसे में कल से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. देव जागरण या उत्थान होने की वजह से इसे देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है. बता दें कि इस बार कार्तिक माह की एकादशी 11 नवंबर को शाम के 6:46 बजे से लेकर 12 नवंबर को शाम 04:04 बजे तक रहेगी. 12 नवंबर को उदय तिथि में होने के कारण एकादशी का व्रत सोमवार यानि 12 नबंवर को रखा जाएगा. लंबे इंतजार के बाद लोग शादी के बंधन में बंधना शुरू हो जाएंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि लोग अपनी शादी में सबसे ज्यादा पैसा किस चीज में खर्च करते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.
शादी का वेन्यू: शादी में सबसे लोग अपने वेन्यू पर खर्च करते हैं. इसमें वेन्यू का किराया, सजावट, लाइटिंग, साउंड सिस्टम आदि शामिल होते हैं.
शादी का खाना: शादी में वेन्यू के बाद लोग खाने पर खर्च करते हैं. मेहमानों को खिलाना भी एक बड़ा खर्च होता है. कैटरिंग, डेकोरेशन, सर्विस आदि सभी में काफी पैसा खर्च होता है.
शादी के कपड़े: वेन्यू और खाने के बाद लोगों का खर्चा दुल्हन और दूल्हे के कपड़े, ज्वैलरी और एक्सेसरीज पर होता है.
हनीमून: शादी के बाद हनीमून पर जाने के लिए भी लोग दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी: शादी समारोह के लिए तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए भी लोग मोटा पैसा खर्च करते हैं.
मेहमानों के लिए गिफ्ट: शादी में आने वाले मेहमानों को गिफ्ट देने पर भी काफी खर्च होता है.
संगीत: शादी समारोह को यादगार बनाने के लिए लोगों का डीजे, बैंड, सिंगर आदि को हायर करने पर भी खर्च होता है.
इन्विटेशन कार्ड: शादी समारोह में मेहमानों को निमंत्रण देने के लिए लोगों का कार्ड छपवाने और भेजने पर भी खर्च होता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Pollution Free Cities: देश के सबसे साफ आबोहवा वाले शहरों में घूमने का बनाएं प्लान, दिल के साथ फेफड़े भी होंगे खुश