Advertisment

Virat Kohli: क्या खाते हैं विराट और अनुष्का के बच्चे? न्‍यू पेरेंट्स फॉलो करें Virushka के पेरेंटिंग टिप्स

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के बर्थडे पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पहली बार अपने बेटे अकाय की झलक फैंस को दिखाई है. उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-11-05 at 5.19.11 PM

Anushka Sharma Virat kohli kids

Advertisment

Virat Kohli Birthday: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेहद खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया.एक्ट्रेस ने विराट के बर्थडे पर पहली बार अपने बेटे अकाय की झलक फैंस को दिखाई.अनुष्का ने ये खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर में बच्चों के साथ पापा की मस्ती देखकर दोनों स्टार्स के फैन्स खुशी से चहक उठे. अनुष्का ने 11 जनवरी, 2021 को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है. वहीं बेटी के जन्म के 2 साल बाद 15 फ़रवरी, 2024 को बेटे अकाय का जन्म हुआ. विराट और अनुष्का मिलकर अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखते हैं. आज हम आपको  Virushka से जुड़े कुछ पेरेंटिंग टिप्स देने वाले हैं. आइए जानते हैं कैसे वो रखते हैं बच्चों का ध्यान और क्या खाते हैं उनके बच्चे. 

कौन बनाता है बच्चों के लिए खाना?

मुंबई में एक इवेंट में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली लाइफ के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह और उनके पति विराट कोहली अपने बच्चों वामिका और अकाय के लिए खाना पकाते हैं. ऐसा वो इसलिए करते हैं ताकि ताकि वे अपनी मां के खाने को बच्चों तक पहुंचा सकें. अनुष्का ने बताया कि अगर हम बच्चों की दादी-नानी की रेसिपी को घर पर बना कर नहीं खिलाएंगे तो हम इन डिशेज को अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि इसलिए, कभी-कभी मैं खाना बना लेती हूं  तो कभी विराट खाना बनाते हैं. 

बच्चों के खाने का समय है फिक्स

अनुष्का ने बताया कि मैंने अपने बच्चों को लिए एक रूटीन बनाकर रखा है. मैं रूटीन को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हूं. खाने का समय तय है- चाहे हम कहीं भी हों, हम एक ही समय पर खाते हैं और एक ही समय पर सोते हैं. इससे उन्हें खुद को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने में मदद मिलती है.

विराट और अनुष्का के बच्चे क्या खाते हैं?

अनुष्का ने बताया कि उनके पति विराट और अनुष्का खुद अपने बच्चों के लिए खाना पकाते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि वह इसके जरिए बच्चों और उनकी अगली पीढ़ी  तक अपने ट्रेडिशनल फूड का स्वाद पहुंचा सकें. इसके लिए कई बार अनुष्का अपनी मां को फोन करके घर की रेसिपी मांग लेती हैं.उन्होंने बताया कि उनके बच्चे घर पर बना खाना खाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Birthday: हर मैरिड कपल को विराट-अनुष्का से लेनी चाहिए ये सीख, Virushka जैसा चलेगा रिश्ता

Virat Kohli birthday virat kohli birthday celebration Anushka Sharma son akaay अनुष्का शर्मा विराट कोहली के बच्चे विराट कोहली के बच्चे Anushka Sharma Virat kohli kids Anushka Sharma Virat kohli children
Advertisment
Advertisment
Advertisment