कहीं आपका बॉयफ्रेंड Beige Flag तो नहीं, जानिए रेड और ग्रीन से कैसे है अलग

Beige Flag: Gen Z के बीच रोज नए टर्म तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. कभी रेड फ्लैग, तो कभी ग्रीन फ्लैग . वहीं अब रिलेशनशिप में एक नया फ्लैग आया है. आइए आपको उसके बारे में बताते हैं.

Beige Flag: Gen Z के बीच रोज नए टर्म तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. कभी रेड फ्लैग, तो कभी ग्रीन फ्लैग . वहीं अब रिलेशनशिप में एक नया फ्लैग आया है. आइए आपको उसके बारे में बताते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Beige Flag

Beige Flag Photograph: (Freepik)

Beige Flag: प्यार में हर किसी को ये जानना चाहिए कि कौन सी बातें अच्छी हैं और कौन सी बुरी. रिलेशनशिप्स में हर कोई चाहता है कि उनका साथी उनके सपनों का साथी हो. वहीं इन दिनों रिलेशनशिप में रेड और ग्रीन फ्लैग जैसे टर्म यूज करते हैं. आम जिंदगी में फ्लैग का मतलब किसी तरह का इशारा होता है, इसलिए हम रिलेशनशिप में रेड और ग्रीन फ्लैग जैसे टर्म यूज करते हैं, लेकिन बेज फ्लैग के बारे में आपने शायद ही सुना होगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

बेज फ्लैग 

Advertisment

बेज फ्लैग का मतलब है कि किसी इंसान की ऐसी आदत या बिहेवियर जो ना ता बहुत खराब है और ना ही बहुत शानदार है. ये थोड़ी बोरिंग, अजीब या ऑफ बीट हो सकती हैं, लेकिन ये चीजें आपके पार्टनर को दिलचस्प भी बना सकती हैं या फिर कभी-कभी चिढ़चिढ़ा भी बना सकती हैं. आइए आपरको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

अगर आप आपके पार्टनर से कुछ बात कर रहे हैं और वो हर बात का जवाब जैसा तुम कहो कहकर देता है, तो ये ना तो बुरा है और ना ही बहुत अच्छा है, लेकिन ये थोड़ा अजीब है यानी बेज फ्लैग टाइप है. 

वहीं अगर आपका पार्टनर हर रोज एक जैसी डिनर प्लेट पर खान खाता है या फिर हर चीज में सवाल पूछता रहता है, तो ये आदतें थोड़ी अजीब लग सकती हैं. जिसे कि बेज फ्लैग कहा जाता है. 

इंस्टाग्राम कैप्शन में हमेशा “#mood” या कोई एक ही चीज लिखना भी एक सोशल मीडिया बेज फ्लैग माना जा सकता है.

क्यों पॉपुलर है यह 

Gen Z रिलेशनशिप्स को अच्छा या फिर बुरा नहीं देखते हैं. उनके लिऐए ग्रे एरिया भी जरूरी होता है. वहीं बेज फ्लैग उन्हें यह मौका देते है. जैसे कि हल्के-फुल्के, मजेदार तरीके से अपने पार्टनर की हार्मलेस आदतों को पहचानना और शेयर करना. वहीं सोशल मीडिया पर “Beige Flag” से जुड़े लाखों वीडियो और पोस्ट सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग अपने पार्टनर की ऐसी Quirky  आदतों को शेयर कर रहे हैं, जो नॉर्मल होते हुए भी थोड़ा अजीब हैं.

इस तरीके से समझें 

बेज फ्लैग न तो रिश्ते में खतरे की घंटी है, न ही कोई बड़ी तारीफ. ये पार्टनर की उन छोटी-छोटी आदतों का नाम है जो रिश्ते को कभी-कभी और भी दिलचस्प बना देती हैं. अगर रेड फ्लैग दूर भागने की वजह है और ग्रीन फ्लैग पास आने की, तो बेज फ्लैग वो पल हैं जिन पर आप मुस्कुरा सकते हैं, थोड़ा कंफ्यूज़ होकर, लेकिन प्यार से.

Gen Z Green Flag Red Flags in Relationship Beige Flag new relationship tips Relationship Tips in hindi best Relationship tips relationship tips Good relationship tips lifestyle News In Hindi
Advertisment