भारत में व्रत त्योहारों पर कुट्टू के आटे की पूड़ियां और पकौडें जरूर बनते है. जिसको खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब हो जाती है. साथ ही उन्हें फूड पॉइजनिंग जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिस वजह से अस्पतालों में मरीजों का तांता लग जाता है. वहीं इस जन्माष्टमी पर भी लोगों को कुट्टू के आटे की बनी चीज खाने से दिक्कत लोगों की तबीयत खराब हो गई है. वहीं आपने एक चीज नोटिस की होगी कि यह सब दिक्कत गेंहू, जौ, चने के आटे के साथ नहीं होता है. वहीं कुट्टू की चीज खाने से अभी भी 6 गंभीर मरीज एडमिट है. आइए आपको बताते है कि कुट्टू के साथ ही ऐसा क्यों होता है.
ये है लक्षण
जो लोग कुट्टू के आटे की चीज खाते है उन्हें पेट दर्द, उल्टी और दस्त की दिक्कत होती है. इसके साथ ही कुछ लोगों को हल्के बुखार की भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
क्यों होती है तबीयत खराब
एक्सपर्ट के मुताबिक आटा संक्रमित होता है. जिसे खाते ही लोगों की तबीयत खराब होने लगती है. वहीं एक्सपर्ट ने बताया कि जो कुट्टू का आटा होता है वो सिर्फ व्रत में ही इस्तेमाल होता है. इसे लोग रोजाना खाने में इस्तेमाल नहीं करते है. साथ ही इस आटे को हम लंब टाइम तक स्टोर भी कर सकते हैं. वहीं यह काफी टाइम तक स्टोर करने की वजह से एक्सपायर्ड हो जाता है. जिस वजह से इंसान बीमार हो जाता है. जिससे कि फंगल इन्फेक्शन हो जाता है.
ये है वजह
कुट्टू में मिलावट
इस आटे में मिलावट भी आसानी से हो जाती है. जिसकी वजह लोग जल्दी बीमार हो जाते है. वहीं गांव में लोग इसकी एक्सपायरी डेट भी चेक नहीं करते है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही जब कुट्टू के आटे को पीसा जाता है तो उसके साथ काफी सारी जानलेवा चीजें पीसी जाती है.
रंग
कुट्टू के आटे का रंग हल्का ग्रे कलर का होता है, जिसमें आसानी से किसी भी चीज की मिलावट की जा सकती है जो पकड़ में भी नहीं आती. लोग इसमें कुछ भी मिला रहे होते हैं. जिससे लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचता है.
लंबे टाइम तक रखना
एक्सपर्ट के अनुसार आप कुट्टू के आटे को 6 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं. लेकिन काफी लोग इसे ज्यादा टाइम तक रखते है. जिस वजह से यह खतरनाक साबित होता है.
ज्यादा खाना खतरनाक
वहीं अगर आप इसका ज्यादा सेवन करते है. तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इससे आपके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचता है. कुट्टू के आटे की मिलावट से फूड पॉयजनिंग जैसी दिक्कत होती है. एक दिन में 100-150 ग्राम कुट्टू का आटा काफी है. अगर आप इसे ज्यादा खाते है तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)