Advertisment

ये कैसा प्यार सर्दियों में मोहब्बत बेइंतहा, लेकिन गर्मियों में जुदाई.. क्यों मौसम के साथ बदलते हैं पार्टनर के रंग?

इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन नए नए वर्ड ट्रेंड में है. कभी कुछ चलता है तो कभी कुछ वहीं आज कल एक नया वर्ड काफी ट्रेंड हो रहा है, जो कि कफींग सीजन है. आइए आपको बताते हैं. इसके बारे में.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Cuffing Season

Cuffing Season

प्यार अगर दिल से हो और अगर पार्टनर अच्छा है, तो वो सारी लाइफ साथ चलता है. लेकिन इन दिनों लोगों के बीच शायद प्यार खत्म ही हो गया है. आज कल लोग वन नाइट स्टेंड जैसी चीजों तक ही रह गए है. वहीं एक शब्द सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग में है जो कि कफिंग सीजन है. अब आप कहेंगे कि अब ये क्या भला है. आइए आपको बताते है इस सीजन के बारे में. 

Advertisment

क्या है कफिंग सीजन 

दरअसल इस सीजन में पतझड़ से लेकर सर्दियों के महीनों में शुरू हुए रोमांटिक रिश्तों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं ये मौसम ऐसे होते हैं, जिसमें लोग अक्सर अपने घरों में ज्यादा समय बिताते हैं, सामाजिक गतिविधियों में शामिल होते हैं, और भावनात्मक संबंध बनाने की ज्यादा इच्छा रखते हैं. इस मौसम में लोग अक्सर काफी अकेला महसूस करते हैं. जिसके लिए वो रोमांटिक रिश्ते में आते है. हालांकि, कफिंग सीजन में शुरू हुए रिश्ते हमेशा अच्छे नहीं होते हैं और वहीं इनके कुछ प्रभाव भी है. 

कफिंग सीजन के कारण 

ठंडा मौसम 

ठंड के मौसम में लोग ज्यादातर टाइम घर में बिताना पसंद करते हैं. जिसकी वजह से रोमांस की संभावनाएं और काफी बढ़ जाती है. 

फ्री टाइम 

वहीं सर्दियों में लोग जल्दी फ्री हो जाते है. जिसकी वजह से वो अपने पार्टनर को ज्यादा टाइम देते है. 

रोमांटिक रिश्ता 

वहीं सर्दी के मौसम में लोग अक्सर ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ना चाहते हैं, जिसकी वजह से वो रोमांटिक रिश्ते ही ढूंढते है. 

Advertisment

शादियों का सीजन 

वहीं आपने देखा होगा कि ज्यादातर शादियां सर्दियों में होती है. जिसकी वजह से लोग कफिंग सीजन का इस्तेमालि करते हैं. 

क्या है इसके प्रभाव 

वहीं इसमें रिश्ते के टूटने की भी काफी उम्मीद होती है. क्योंकि इस रिश्ते की शुरुआत प्यार से नहीं होती है. जिसकी वजह से ये रिश्ते गर्मियों में ही खत्म हो जाते है. 

मौसमी रिश्ते 

कफींग सीजन के जो रिश्ते होते है. वो मौसमी रिश्ते होते है. जो कि मौसम के हिसाब से ही बनते है. 

इमोशनल 

वहीं अगर यह रिश्ता जल्दी खत्म हो जाएं तो इससे भावनात्मक चोट लग सकती हैं. वहीं इंसान इमोशनल अटैच हो जाता है. 

सावधानी 

वहीं इस रिश्ते में सावधानी काफी जरूरी है. क्योंकि ये अस्थायी होते है. 

रिश्ते को लंबे टाइम तक कैसे बनाएं 

ईमानदारी 

हर रिश्ते की शुरुआत ईमानदारी से होती है. बिना ईमानदारी के कोई भी रिश्ता ज्यादा टाइम तक नहीं चलता है. 

फन एक्टिविटीज करें 

आप एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करें और फन एक्टिविटीज करें. जिससे कि आपका रिश्ता मजबूत बनता है. साथ ही एक दूसरे को इमोशनल स्पोर्ट करें. 

सीजन के बाद भी रखें जारी 

आप अपने रिश्ते को कफींग सीजन के बाद भी जारी रखें, तो आपको गर्मियों के महीनों में भी इसे बनाए रखने के लिए प्रयास करना होगा. 

 

 

 

Relationship tips to stay fit Cuffing Season relationship tips Good relationship tips Relationship Tips in hindi
Advertisment
Advertisment