रिलेशनशिप में दो लोग होते है. जो एक दूसरे के प्यार में पागल होते है. रिलेशनशिप जो होता है वो शुरु शुरु में तो बहुत ही प्यार भरा होता है. लेकिन जैसे ही टाइम बितता जाता है. वैसे ही प्यार कम हो जाता है और लड़ाई बढ़ जाती है. वहीं अगर आप किसी हद से ज्यादा प्यार करते है और वो अचानक से बात बंद कर दे तो आपका क्या हाल होगा. यह चीज तो बस वहीं इंसान बता सकता है. जिसके साथ यह होता है. वहीं इन दिनों एक नई टर्म सुनने में मिल रही. जो कि घोस्टिंग है. आइए आज आपको बताते है कि आखिर घोस्टिंग होती क्या है.
क्या है घोस्टिंग
घोस्टिंग वो होती है. जब कोई इंसान बिना बोले किसी से बात बंद कर देता है. वहीं इन दिनों घोस्टिंग के मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे है. इसमें सिर्फ बात बंद कर देना नहीं बल्कि रिश्ता ही खत्म कर देते है.
क्या है इसके लक्षण
डिप्रेशन
हम जिससे प्यार करते है, अगर वो अचानक से हमसे बात करना बंद कर दें. तो हमें गुस्सा आता है और फिर वहीं गुस्सा कब डिप्रेशन में बदल जाएं पता भी नहीं चलता है.
खुद को गलत मानना
इस सिचुएशन में इंसान खुद को ही गलत मानने लग जाता है. इससे इंसान का कॉन्फिडेंस कम हो जाता है. साथ ही इससे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें - मुझे ही ज्यादा मच्छर क्यों काटते हैं? क्या आपके दिमाग में भी आती है ये बात जानें वजह
ये भी पढ़ें - प्रेग्नेंसी में बच्चे से बात कर सकती है मां, बस करने होंगे ये काम
बाहर निकलने का तरीका
आप अपने किसी करीबी दोस्त से इस बारें में बात कर सकते हैं. जो आराम से बैठ कर आपकी बात सुने भी और आपकी हेल्प भी करें.
खुद को कभी भी गलत ना समझें. हमेशा खुश रहें.
कभी भी अपना खाना ना छोड़े, अपने दोस्तों से मिलना बंद ना करें. अपने खाने का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें - आपकी स्किन के लिए कितना सही है विटामिन ई कैप्सूल, जानें एक्सपर्ट की सलाह
ये भी पढ़ें - बच्चे के पैदा होने के बाद क्यों पहनाते है पुराने कपड़े, जानें इसके पीछे की साइंस