Advertisment

क्या आप भी गलत टाइम खाते है खीरा, तो आज ही जानें सही समय, कहीं बाद में पछताना ना पड़े

खीरा काफी सारी चीजों में काम आता है. वहीं यह हर मौसम के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. खीरा स्लाद के अलावा फेस के लिए भी काफी काम आता है. खीरा हमारी बॉडी को काफी ज्यादा हाइड्रेट करता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
खीरा खाने का सही टाइम 

खीरा खाने का सही टाइम (Social Media)

Advertisment

खीरा हमारी बॉडी को काफी ज्यादा हाइड्रेट करता है, इसके अलावा यह आपको ओवरईटिंग से भी बचाता है. खीरे को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. खीरे में विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन के, पोटेशियम और कॉपर होता है. वहीं काफी सारे लोग इसे सलाद के लिए खाते है. वहीं ज्यादातर लोग इसे रात को खाना ज्यादा पसंद करते है. वहीं खीरे के फायदे के बारे में बात करें तो खीरे में 95% पानी होता है, जो कि एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग एजेंट बनाता है. लेकिन काफी लोगों को इसको खाने का सही समय नहीं पता है. आइए आपको बताते है कि खीरा किस टाइम खाना चाहिए और किस टाइम नहीं.

खीरे के फायदे 

हाइड्रेशन 

खीरा शरीर को काफी ज्यादा हाइड्रेट रखने में मदद करता है. वहीं खासतौर में गर्मियों में ये काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. 

फेस के लिए फायदेमंद  

खीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो की आपकी स्किन को काफी ज्यादा हेल्दी रखने में मदद करता है. वहीं इससे चेहरे को काफी ज्यादा ठंडक मिलती है. 

वजन कम करने में मददगार 

खीरे में जो कैलोरी होती है वो काफी ज्यादा कम होती है. जो कि वेट लॉस में काफी ज्यादा मददगार होता है. 

ब्लड प्रेशर के साथ पाचन में फायदेमंद 

खीरे में पोटेशियम होता है जो कि ब्लड प्रेशर को काफी ज्यादा कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके अलावा खीरे में फाइबर रिच होता है. जो कि पाचन में सुधार में काफी काम आता है. 

सही टाइम पर 

खीरा खाने

के फायदे 

आयुर्वेद के अनुसार हर चीज का खाने का एक समय होता है. वहीं अगर आप भी गलत टाइम पर खीरा खाते है तो आपको इसका काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता हैं. 

वजन बढ़ जाना 

अगर आप रात में खीरा खाते हैं तो इससे कैलोरी का सेवन बढ़ जाता है. जिससे की वजन बढ़ने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 

पाचन 

वहीं रात में खीरा खाने से पाचन धीमा हो सकता है और अपच, गैस और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

सांस लेने में दिक्कत 

अगर आप रात में खाना खाते है तो इससे आपको सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस लेने में काफी ज्यादा तकलीफ हो सकती है. 

क्या है सही टाइम 

सुबह 

आयुर्वेद के मुताबिक आपको सुबह खाली पेट खीरा खाना चाहिए. इससे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. 

दोपहर 

दोपहर के खाने के साथ खीरा खाने से शरीर को काफी ज्यादा ताजगी मिलती है. 

शाम 

शाम को हल्का नाश्ता करने के लिए खीरा काफी ज्यादा अच्छा ऑप्शन है. लेकिन अगर आप रात में खीरा खाते है, तो आपको पाचन से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. 

ये भी पढ़ें - Acharya Balkrishna Tips: सुबह उठकर सबसे पहले क्या करना चाहिए? 99% लोग करते है ये गलती, जानें आचार्य बालकृष्ण से

ये भी पढ़ें - Weight Loss Tips: अब मोबाइल फोन से होगा वेट लॉस, यहां जानें आसान तरीका

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

 

 

 

cucumber Water cucumber cucumber salad cucumber recipes health benefits of cucumber benefits of cucumber cucumber benefits Best Time To Eat Cucumber Cucumber In Night
Advertisment
Advertisment
Advertisment