क्या आप जानते है नेलकटर के बीच क्यों होते है 2 चाकू, जानें इसका इस्तेमाल

नाखून काटने के लिए नेल कटर का इस्तेमाल तो सबने किया ही होगा. वहीं हर नेल कटर का डिजाइन अलग होता है. वहीं इसमें 2 चाकू भी आते है. लेकिन क्या आप जानते है कि वो क्यों इस्तेमाल होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
nailpolish (12)

Nail Cutter

Advertisment

पहले के टाइम में लोग नेल काटने के लिए ब्लेड या फिर सिजर का इस्तेमाल करते थे.  इन दिनों लोग अपनी लाइफ में इतने बिजी हो गए है कि उनके पास खुद के लिए टाइम ही नहीं है. लोग अपनी पर्सनल केयर भी नहीं कर पाते है. वहीं हमारे हाथ और पैर भी पर्सनल लाइफ में आते है और उनकी साफ-सफाई भी काफी जरूरी होती है. नाखूनों में गंदगी काफी जल्दी भर जाती है. जो कि हमारी सेहत के लिए हानिकारक होता है. वहीं नेल कटर में दो चाकू तो सबने देखे ही होंगे, लेकिन कुछ ही लोगों को इसका इस्तेमाल पता होगा. आइए आपको बताते है कि यह किस तरह काम करता है. वहीं यह छोटी-छोटी चीजों के लिए भी काम करता है. 

सीधे चाकू का इस्तेमाल 

आप इससे फल-सब्जी भी काट सकते हैं. वहीं जो इस पर लाइन बनी होती है. उसको आप नाखूनों पर घिस सकते हैं. 

कर्व चाकू 

आप इसका इस्तेमाल बोतल के ढक्कन को खोल सकते हैं. आप इससे नाखूनों में फंसी गंदगी भी साफ कर सकते हैं. 

नुकीला चाकू 

वहीं अगर आप नुकीले चाकू का इस्तेमाल नाखून के लिए करेंगे, तो यह आपके नाकून में या फिर उंगली में चुभ सकता है. 

 

 

Five sharp knives nail cutter knives
Advertisment
Advertisment
Advertisment