Advertisment

Dhanteras Gift Ideas: धनतेरस पर आज गिफ्ट में घर की लक्ष्मी को दें ऐसे गहने, खुशी से दमक उठेगा चेहरा

ऐसा कहा जाता है कि आप धनतेरस के दिन जो भी चीज खरीदते हैं उसमें 13 गुना की वृद्धि होती है. यही वजह है कि इस दिन लोग बड़े चाव से सोना चांदी भी खरीदते हैं.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
धनतेरस  (1)

धनतेरस

Advertisment

Dhanteras Gift Ideas: फेस्टिव सीजन आते ही गिफ्ट्स की लेनदेन का दौर शुरू हो जाता है. दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों से लोगों को खूब गिफ्ट्स मिलते हैं, जो प्यार और शुभकामनाओं का संदेश देते हैं. ऐसे में बात अगर आपकी धर्मपत्नी या गर्लफ्रेंड की हो तो गिफ्ट का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. पंचदिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत आज धनतेरस से हो गई है. दिवाली के त्योहार में सबसे पहले धनतेरस का दिन आता है. दो शब्दों से मिलकर बने इस त्योहार के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है. ऐसा कहा जाता है कि आप धनतेरस के दिन जो भी चीज खरीदते हैं उसमें 13 गुना की वृद्धि होती है. यही वजह है कि इस दिन लोग बड़े चाव से सोना चांदी भी खरीदते हैं. ऐसे में आप अपने घर की लक्ष्मी और अपनी पत्नी को भी कुछ तोहफा दे सकते हैं. हर महिला को गहने पहनना तो पसंद होता है. ऐसे में अपनी पत्नी के लिए खास डिजाइन के खाने बनवाएं.

पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी

धनतेरस पर आप अपने घर की लक्ष्मी को पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर दे सकते हैं. अगर आपकी पत्नी को सोने के गहनें पहनने का शौक है तो उन्हें सोने की चूड़ियां, नेकलेस, और झुमके जैसे सदाबहार गहने तोहफे में दें. इन्हें पहनना हमेशा शुभ माना जाता है और यह हर तरह की पारंपरिक और आधुनिक ड्रेसेस के साथ भी अच्छे लगते हैं.

मांग टीका या नथ

अगर आपका बजट कम है तो आप धनतेरस पर सोने का मांग टीका या नथ उपहार में दे सकते हैं. पारंपरिक परिधानों के साथ मांगटीका और नथ का आकर्षण और बढ़ जाता है. मांग टीका या नथ गिफ्ट कर आप उन्हें एक क्लासिक लुक दे सकते हैं, जो उन्हें हर मौके पर खास महसूस कराएगा.

डायमंड ज्वेलरी

अगर आप अपनी पत्नी के लिए दिल खोलकर पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें डायमंड ज्वेलरी दिलवा सकते हैं. आजकल की महिलाओं को सोने से ज्यादा डायमंड पसंद आता है. डायमंड रिंग, स्टड्स, या छोटे लॉकेट जैसे गहने बेहद ही सुंदर और आकर्षक होते हैं. ऐसे में ये आपकी पत्नी के धनतेरस को और भी खास बना देंगे और आपकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे.

कुंदन और पोल्की ज्वेलरी

कुंदन और पोल्की ज्वेलरी हमेशा फैशन में रहते हैं. धनतेरस पर आप उन्हें कुंदन का हार, मांग टीका, और झुमके दे सकते हैं. ये भारतीय पारंपरिक गहनों का हिस्सा होते हैं जो आपकी पत्नी के व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकते हैं. ये महंगे जरूर होते हैं लेकिन इनका लुक सबसे प्यारा दिखता है. 

प्लेटिनम ब्रेसलेट या रिंग

धनतेरस पर अगर आप कुछ विशेष और आधुनिक गिफ्ट करना चाहते हैं, तो प्लेटिनम का ब्रेसलेट या रिंग एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह गहने न सिर्फ खूबसूरत होते हैं, बल्कि उनकी मजबूती भी लंबे समय तक बनी रहती है. इसे वो रोजाना भी पहन सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़: दिवाली के लिए यहां से खरीदें सबसे सस्ते होम डेकोर आइटम, दस-दस रुपये में मिलेंगे सामान

Happy Dhanteras Dhanteras Gift Ideas What jewelery to gift to your wife on Dhanteras धनतेरस पर क्या खरीदें
Advertisment
Advertisment