Shardiya Navratri 2024 Bhog: शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आज से हो गया है. सुबह से ही मंदिरों से लेकर घरों तक में भक्त मां की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. हर ओर मैया के भक्ति की बयार बहती नजर आ रही है. हर कोई मैया की आराधना में लीन है. नवरात्र के 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों का पूजन किया जाएगा. इस दौरान श्रद्धालु मां को प्रसन्न करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. कोई ध्वजा नारियल चढ़ाता है तो कोई भोग लगाता है. क्या आपको पता है मां के अलग-अलग स्वरूपों को अलग-अलग भोग लगाया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में मां को किस दिन कौन सा भोग लगाएं?
नवरात्रि में मां को किस दिन कौन सा भोग लगाएं
- पहले दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है.
- दूसरे दिन मां को शक्कर का भोग लगाएं. इसके बाद घर के सभी सदस्यों में बांट दें. इससे आयु में वृद्धि होती है.
- तीसरे दिन दूध या खीर का भोग लगाकर ब्राह्मणों को दान करें. इससे दुख दूर होंगे और परम आनंद की प्राप्ति होगी.
- चौथे दिन मालपुए का भोग लगाकर मंदिर के ब्राह्मणों को दान दें. इससे बुद्धि बढ़ेगी, साथ ही निर्णय शक्ति भी बढ़ेगी.
- पांचवें दिन मां को केले का नैवेद्य चढ़ाया जाता है. इस भोग को चढ़ाने से हमारा शरीर स्वस्थ और हेल्दी बना रहता है.
- छठे दिन मां को शहद का भोग लगाया जाना चाहिए. ऐसा करने वाले भक्तो में आकर्षण शक्ति में वृद्धि हो सकती है.
- सातवें दिन मां को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाएं. इसके बाद उसको ब्राह्मण को दान करें. ऐसा करने से शोक से मुक्ति मिलती है.
- आठवें दिन मां को नारियल का भोग लगाएं व नारियल का दान करें. इससे संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
- नवमी पर तिल का भोग लगाकर ब्राह्मण को दान दें. इससे मृत्यु के भय से मुक्ति और अनहोनी घटनाओं से बचाव होता है.
ये भी पढ़ें : Durga Puja 2024: दिल्ली-एनसीआर में रहेगी दुर्गा पूजा की धूम, कोलकाता की तर्ज पर नोएडा में यहां सज रहे पंडाल