Advertisment

शारीरिक संबंध बनाने के बाद क्या करने से प्रेग्नेंसी के चांसेज हो जाते हैं कम? जानिए वजह और सच्चाई

Sexual health: महिलाएं सेक्शुअल हेल्थ पर ध्यान नहीं देती हैं. उन्हें सेक्शुअल प्लेजर के बारे में भी कम जानकारी होती है. इसी वजह से वो कई बार कहे-सुने सेक्शुअल रिलेशन से जुड़े मिथ्स पर यकीन कर लेती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Sexual health (1)

Sexual health

Advertisment

Sexual health:आज भी लोग सेक्शुअल हेल्थ पर खुलकर बात करना पसंद नहीं करते हैं. खासतौर पर महिलाएं सेक्शुअल हेल्थ पर ध्यान नहीं देती हैं. उन्हें सेक्शुअल प्लेजर के बारे में भी कम जानकारी होती है. इसी वजह से वो कई बार कहे-सुने सेक्शुअल रिलेशन से जुड़े मिथ्स पर यकीन कर लेती हैं. महिलाओं के मन में अक्सर ये सवाल होता है कि कंसीव करने के लिए किस वक्त पर सेक्शुअल रिलेशन बनाना चाहिए. पीरियड्स के वक्त सेक्शुअल रिलेशन बनाना सही होता है या नहीं. वो अक्सर सोचती हैं कि क्या इंटिमेट होने के बाद लेटे रहने से कंसीव करने के चांसेज बढ़ जाते हैं. कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि फिजिकल इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती हैं. आज हम आपका ऐसा ही एक मिथ्य क्लीयर करने वाले हैं. 

सेक्शुअल रिलेशन के बाद क्या यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी के चांसेज होते हैं कम? (Does Peeing After Sexual Relation Prevent Pregnancy)

महिलाएं ऐसा सोचती हैं कि इंटिमेट होने के बाद, यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी के चांसेज कम हो जाते हैं. क्या वाकई ऐसा है और फिजिकल इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करना क्यों और कितना जरूरी है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. एक्सपर्ट के अनुसार सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करना चाहिए. लेकिन, इसका प्रेग्नेंट होने के चांसेज पर कोई असर नहीं पड़ता है.

सेक्शुअल रिलेशन के बाद क्या करना जरूरी? (What is important to do after sexual relationship)

सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास जरूर करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से यूटीआई (UTI)का रिस्क खत्म हो जाता है. जिन महिलाओं को यूटीआई की समस्या है, उन्हें फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद यूरिन पास करना चाहिए.

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन क्यों होता है? (Why do urinary tract infections occur)

महिलाओं को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन तब होता है, जब बैक्टीरिया आपके ब्लैडर में चले जाते हैं. ऐसे में यूरिन पास करने से, यूटीआई की संभावना कम हो जाती हैं. सेक्शुअल रिलेशन के आधे घंटे के अंदर आपको यूरिन जरूर पास करना चाहिए लेकिन इससे प्रेग्नेंसी को नहीं रोका जा सकता है. 

प्रेग्नेंसी अवॉइड करने के लिए क्या करें? (What to do to avoid pregnancy)

जो महिलाएं प्रेग्नेंसी अवॉइड करना चाहती हैं उन्हें  सेक्शुअल रिलेशन के वक्त प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इंटिमेसी (intimacy)के बाद यूरिन पास करने से बेशक यूटीआई की संभावना कम हो सकती है, लेकिन इससे प्रेग्नेंसी अवॉइड (avoid pregnancy)नहीं होती है. 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: शादी के बाद खाने-पीने से नहीं बल्कि पत्नी के साथ ये काम करने से मोटे होते हैं पुरुष

UTI Sexual Relationship does peeing after sexual relation decrease chances of pregnancy Is Peeing After Sex Really Necessary Does Peeing After Sexual Relation Prevent Pregnancy What is important to do after sexual relationship Why do urinary tract infections occur What to do to avoid pregnancy avoid pregnancy
Advertisment
Advertisment