Advertisment

ओपन पोर्स को कम करने के लिए क्या करें? चेहरे पर लगाएं ये चीजें खूबसूरती में लगेंगे चार-चांद

चेहरे पर ओपन पोर्स का कारण सीबम का अत्यधिक उत्पादन, ऑयली स्किन, एक्ने, मुंहासे, पिंपल्स, स्किन पर गंदगी या मृत कोशिकाओं का जमा होना, बार-बार चेहरा धोना, उम्र बढ़ना और लंबे समय तक धूप में रहना हो सकता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Open Pores

Open Pores

Advertisment

Open Pores Solution: ओपन पोर्स की वजह से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. तब उनके मन में ये सवाल जरूर आता है कि चेहरे पर ओपन पोर्स क्यों होते हैं? ओपन पोर्स से कैसे बचा जा सकता है? पहले जानते हैं कि ये होते क्या हैं. हमारी स्किन पर छोटे-छोटे रोम छिद्र होते हैं, ये पोर्स त्वचा के नैचुरल ऑयल और पसीने को बाहर निकालते हैं. इन रोमछिद्रों से हमारी स्किन सांस लेती है. हर रोम छिद्र में एक बाल कूप होता है. वहीं हर एक छिद्र में तेल ग्रंथियां भी होती है, जो सीबम का उत्पादन करती हैं. जब ये पोर्स बड़े हो जाते हैं, तो इसे ओपन पोर्स कहा जाता है. इससे स्किन डल और ड्राई हो जाती है और त्वचा की खूबसूरती भी कम हो जाती है. चेहरे पर ओपन पोर्स का कारण सीबम का अत्यधिक उत्पादन, ऑयली स्किन, एक्ने, मुंहासे, पिंपल्स, स्किन पर गंदगी या मृत कोशिकाओं का जमा होना, बार-बार चेहरा धोना, उम्र बढ़ना और लंबे समय तक धूप में रहना हो सकता है.

ओपन पोर्स से बचने के लिए क्या करें?

ओपन पोर्स से बचने के लिए सोने से पहले मेकअप रिमूव जरूर करें. अपने चेहरे को दिन में 2 बार केमिकल फ्री फेस वॉश से जरूर धोएं. ओपन पोर्स से अपनी त्वचा को बचाने के लिए हफ्ते में एक दिन होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. चलिए जानते हैं ओपन पोर्स को कम करने के घरेलू उपाय और होममेड फेस मास्क बनाने के तरीके. 

हल्दी और गुलाब जल

ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप हल्दी और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको एक कटोरी में थोड़ी हल्दी और उसमें थोड़ा गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाना होगा. इस पेस्ट को ओपन पोर्स वाले हिस्से पर कम से कम 15 मिनट के लिए लगाएं, फिर साफ पानी से धो लें. इससे ओपन पोर्स कम होंगे. ऐसा आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल भी ओपन पोर्स को कम करने में मदद करता है. आप एलोवेरा से गुदा निकाल कर इसे कुछ घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद 10 मिनट के लिए ओपन पोर्स वाली जगह पर लगाएं और ठंडे पानी से धो लें. आप रात में इसे लगाकर भी सो सकते हैं.

चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी

ओपन पोर्स को बंद करने के लिए चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें. यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है. इसका फेस पैक बनाकर, आप चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे पिंपल्स से भी राहत मिलती है. इन दोनों को मिलकर इसका पेस्ट ओपन पोर्स वाली जगह पर लगाने से काफी आराम मिलता है.

चंदन पाउडर और शहद

चंदन पाउडर और शहद के इस्तेमाल से भी ओपन पोर्स कम होते हैं. इसके लिए आपको चंदन पाउडर में थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा. इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए पोर्स वाली जगह पर लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें.

अंडे का सफेद हिस्सा

अंडे का सफेद हिस्सा ओपन पोर्स के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. आपको अंडे के सफेद हिस्से को लेकर उसमें एक चम्मच ओटमील और दो बूंदे नींबू के रस की डालनी होगी. इस मिश्रण को ओपन पोर्स वाले हिस्से पर 10 मिनट के लिए लगाएं, फिर साफ पानी से धो लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें: नेचुरल तरीके से सफेद बालों को कैसे करें काला? आंवला पाउडर में मिलाकर लगाएं 2 चीजें

beauty Beauty And Health Tips beauty hacks Open Pores Solution How to reduce open pores treatment of open pores relief from open pores ओपन पोर्स को कैसे करें कम
Advertisment
Advertisment
Advertisment