/newsnation/media/media_files/2024/11/06/3tn8yNhep50tO2r9zWST.jpg)
Gardening Tips
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/8ai1s2o5r8zidfFbXokY.jpg)
सर्दियों में अगर आपका गार्डन आप सजाना चाहते हैं तो गेंदे के फूलों को लगा सकते हैं. अगर आपके गार्डन में पहले से ही ये पेड़ लगे हुए हैं और ये फूल नहीं दे रहे तो आपको इनमें ये खाद डालना चाहिए.
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/Cd7HOzb6Xe42ngKJ0NF7.jpg)
अगर कोई पेड़ बढ़ रहा है पर फूल नहीं दे रहा तो ये पोषण की कमी हो सकती है. इस स्थिति में ये खाद पेड़ों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर है. तो जानते हैं गेंदे के फूल में कौन सा खाद डालें.
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/3moNAj3DQsN8bD1ffbZE.jpg)
सबसे पहले तो गेंदे के फूलों में वर्मी कंपोस्ट डालें और ये काम हर 20-25 दिन पर करें. इससे पेड़ों में जान आती है और इनकी ग्रोथ में तेजी आती. ये फूल देने के लिए तैयार हो जाते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/ws6LTVngvwp6J8KUFvza.jpg)
दूसरा आप पेड़ में NPK डालें जो कि तेजी से काम करने में मददगार है. एनपीके यानी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जो कि पेड़ की मिट्टी को हल्का करने के साथ पोषण पहुंचाने में मददगार है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/06/6rqwvv9Xnf7FBkTWQl2J.jpg)
इससे पेड़ में ज्यादा मात्रा में फूल निकलते हैं. गेंदे के फूलों के लिए सरसों की खली सबसे बेस्ट फर्टिलाइजर है. इसे मस्टर्ड केक भी कहते हैं. आपको करना ये है कि 1 लीटर पानी में 24 घंटे के लिए सरसों की खली भिगोकर रख दें. इसके बाद इस अगले दिन पेड़ों में डालें जिससे पेड़ों की ग्रोथ में तेजी आएगी और वो फूल देना शुरू कर देंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us