Advertisment

Wedding Season 2024: स्टाइलिश दुल्हन दिखने के लिए खरीदें Best Bridal Wear, खरीददारी के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Wedding Season 2024: लंबे समय के इंतजार के बाद नवंबर से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. लग्न शुरू होने साथ साथ ही शहर में बैंड बाजे, कैटरर्स एवं रिजॉर्ट की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है.

author-image
Neha Singh
New Update
स्टाइलिश दुल्हन

Wedding Season 2024

Advertisment

Wedding Season 2024: लंबे समय के इंतजार के बाद नवंबर से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है.  लग्न शुरू होने साथ साथ ही शहर में बैंड बाजे, कैटरर्स एवं रिजॉर्ट की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है. नवंबर माह में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26,28 29 तारीख एवं दिसंबर माह में 4, 5, 9, 10, 14 एवं 15 तारीख तक शादी का मुहूर्त है. ऐसे में अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है. अगर आप भी सर्दियों में स्टाइलिश दुल्हन दिखना चाहती हैं तो आपको Bridal Wear की खरीददारी से पहले यहां बताए टिप्स को फॉलो करना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

सर्दियों के लिए चुनें ऐसा लहंगा

शादी में दुल्हन का लहंगा सबसे खास होता है. इस पर सभी की नजरें टिकी होती हैं. हर लड़की अपनी शादी पर सबसे सुंदर दिखना चाहती है. इसके लिए वो अपने  लिए बेस्ट लहंगे की तलाश में रहती है. सर्दियों में लहंगे के लिए आप सिल्क, टसर सिल्क, साटन या वेलवेट का फैब्रिक ही चुनें. क्योंकि इसमें न केवल आप खूबसूरत दिखेंगी बल्कि ये फैब्रिक भारी होते हैं और शरीर की गर्माहट बनाए रखते हैं. भारी फैब्रिक पर जरदोजी आदि का काम या पैच वर्क काफी रॉयल लुक देता है. 

दुपट्टा भी होना चाहिए खास

आजकल लहंगे के साथ दो दुपट्टे लेने का फैशन में है. इसके लिए आप एक नेट का दुपट्टा और दूसरा हैवी वर्क वाला दुपट्टा लें. नेट का दुपट्टा सिर पर ओढ़नी की तरह ले सकती हैं, जिसमें से आपका खूबसूरत हेयर स्टाइल भी दिखता रहेगा. वहीं दूसरे भारी काम वाले दुपट्टे को आप लहंगे पर इस तरह से ड्रेप कर सकती हैं कि जिससे आपको सर्दी से कुछ राहत मिल सके. कंधे पर दुपट्टे को डालकर कमर के पीछे से दूसरे हाथ की तरफ सेफ्टी पिन से दुपट्टे को फिक्स  करवा सकती हैं. 

ब्लाउज होना चाहिए जानदार

शादी के लहंगे का ब्लाउज जानदार होना चाहिए. उसे लेते वक्त ध्यान रखें कि आप उसे बाद में किसी साड़ी या दूसरे लहंगे के साथ भी कैरी कर सकें. सर्दियों के मौसम में चाइनीज कॉलर ब्लाउज ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके अलावा वेलवेट में इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज बेहद आकर्षक लगते हैं. अगर आपको स्टाइलिश दिखना है तो बैक ओपन ब्लाउज बनवा सकती हैं. इन दिनों हाफ चाइनीज कॉलर वाले ब्लाउज भी फैशन में हैं. सके साथ ही आप ब्लाउज की लंबाई थोड़ी ज्यादा रखकर भी एक नया स्टाइल बना सकती हैं. इससे आपको सर्दी में थोड़ी राहत भी मिलेगी.  

स्लीव्स से छलकेगा फैशनेबल अंदाज

शादी में अगर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो अपने ब्लाउज या ड्रेस की स्लीव्स का भी विशेष ध्यान रखें. बिशप स्लीव्स, फ्रिल्स वाली आस्तीन या रोमांटिक जूलियट स्लीव्स इन दिनों ट्रेंड में हैं. शोल्डर पैड्स भी आपके लुक को और ज्यादा निखारने के साथ-साथ सर्द हवा से बचाव करने में आपको हेल्प करेगी. केप स्टाइल ब्लाउज भी इन दिनों खूब पसंद किए जा रहे हैं. साड़ी के साथ बहुत जंचता है, लेकिन आप अपने लहंगे के साथ भी अलग से केप पहन सकती हैं. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली में पाकिस्तानी सूट का सबसे सस्ता मार्केट, 1000 रुपये में मिलेगा 15 हजार वाला सूट

Vivah Muhurat 2024 Shubh Vivah Muhurat 2024 Winter Fashion Tips दुल्हन Winter fashion Shadi Muhurat 2024 how to look stylish in winter Wedding Season 2024
Advertisment
Advertisment