किस कैंसर से हुआ पंकज धीर का निधन और यह कितना खतरनाक? जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंकज धीर का निधन किस कैंसर से हुआ था और यह कितना खतरनाक है. चलिए हम आपको बताते हैं इसके लक्षण और बचने के तरीके के बारे में.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंकज धीर का निधन किस कैंसर से हुआ था और यह कितना खतरनाक है. चलिए हम आपको बताते हैं इसके लक्षण और बचने के तरीके के बारे में.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Mahabharat Actor Pankaj Dheer Death

Mahabharat Actor Pankaj Dheer Death (File Image)

Pankaj Dheer cause of death: टीवी के मशहूर और महाभारत के कर्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का आज यानी बुधवार को 68 साल की उम्र में निधन हो गया. पंकज धीर कथित तौर पर सर्जरी के बाद फिर से कैंसर की चपेट में आ गए थे. ऐसा कई बार कैंसर के मरीजों के साथ होता है. इलाज या सर्जरी के बाद कुछ समय के लिए कैंसर के लक्षण खत्म हो जाते हैं लेकिन बाद में यह फिर से लौट आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंकज धीर का निधन किस कैंसर से हुआ था और यह कितना खतरनाक है. चलिए हम आपको बताते हैं इसके लक्षण और बचने के तरीके के बारे में. 

Advertisment

किस कैंसर से हुई पंकज धीर की मौत? 

 एक्टर धीर कैंसर की जंग चुके थे लेकिन कुछ महीनों में उनकी हालत काफी खराब हो गई थी.  दोबारा कैंसर  लौटने के चलते उनकी स्थिति काफी नाजुक हो गई थी. इसके चलते उनकी एक सर्जरी भी की गई थी. हालांकि उसके बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका.पंकज धीर की मौत 'कैंसर रीकरेन्स'से हुई है. पिछले कुछ सालों में कैंसर के चलते मौत का सिलसिला लगातार जारी  है. गलत खानपान और  लाइफस्टाइल के चलते बड़ी संख्या में लोग इसकी  चपेट में आ रहे हैं. 

कितना खतरनाक है कैंसर 

आज के दौर में कैंसर दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक बन चुकी है. यह बीमारी शरीर में अनकंट्रोल सेल्स की बढ़ोत्तरी से होती है जो धीरे-धीरे अंगों को खोखला बना देती है. खास बात यह है कि कैंसर सिर्फ वहीं नहीं रुकता जहां यह शुरू होता है बल्कि खून के जरिए शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल सकता है.

यही कारण है कि इसका इलाज मुश्किल हो जाता है और मौत का खतरा बढ़ जाता है.आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में दुनियाभर नें लगभग 1 करोड़ लोगों की मौत कैंसर से हुई थी. यह आंकड़ा साबित करता है कि कैंसर दुनिया में मौत का एक प्रमुख कारण बन चुका है. 

कैंसर रीकरेन्स के लक्षण 

  • पुराने लक्षणों का वापस आना 
  • लगातार दर्द होना 
  • खांसी या  सांस लेने में तकलीफ 
  • वजन का अचानक घटना 
  • बुखार या थकान 
  • पांचन संबंधी समस्याएं 

कैसे करें बचाव? 

अगर कैंसर से बचना चाहते हैं तो आप अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर सकते हैं जैसे कि तंबाकू और शराब से दूरी, हेल्दी डाइट और डेली एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके अलावा इसे रोकने के लिए लोग सर्जरी,कीमोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी का सहारा लेते हैं. हालांकि यह कितना कारगर साबित होता है यह मरीज के ठीक होने के बाद पता चलता है. 

यह भी पढ़ें: Diwali 2025 In Ayodhya: इस दिवाली देखना चाहते हैं अयोध्या की रौनक? तो अभी से करें अपने सफर की तैयारी

pankaj dheer death reason reveal health tips Pankaj Dheer cause of death pankaj dheer death reason pankaj dheer death news Pankaj Dheer Pankaj Dheer Death Cancer symptoms
Advertisment